छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का फैसला….राहुल गांधी के साथ बैठक आज
HNS24 NEWS December 14, 2018 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर 14 दिसंबर 2018 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लेकर अब फैसलाआज होगा। प्रारंभिक बैठक प्रभारी पीएल पुनिया और मल्लिकार्जुन खड़गे की राहुल गांधी के साथ कल टल गयी । 30 मिनट पहले दौर की बैठक हुई, जिसके बाद अब कल तक केलिए बैठक टाल दी गयी है। खड़गे ने छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट राहुल गांधी को सौंप दी गयी है। इससे रात करीब सवा आठ बजे आब्जर्बर मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रभारी पीएल पुनिया, सह प्रभारी डा चंदन यादव भी राहुल गांधी के बंगले पर पहुंचे थे।
इससे पहले आज सुबह आब्जर्बर बनाये गये मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रभारी पीएल पुनिया और ताम्रध्वज साहू के दिल्ली रवाना हुए थे। उसी वक्त खड़गे ने बताया था कि आज ही राहुल गांधी को विधायकों के मत की जानकारी दी जायेगी, उसके बाद हाईकमान का जो फैसला होगा, उसे स्वीकारा जायेगा।
इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर मैराथन बैठक चली। करीब 6 घंटे से ज्यादा वक्त तक चली बैठक के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ भोपाल के लिए निकले हैं, जिसमें मुख्यमंत्री को लेकर आखिरी फैसला लिया जायेगा। हालांकि चर्चा ये भी है कि आलाकमान ने मुख्यमंत्री को लेकर फैसला कर दियाहै। विधायक दल की बैठक में सिर्फ इस बात की जानकारी विधायकों को दी जायेगी, कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री अब कौन होंगे।