विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आदिवासी हितकारी घोषणाओं का कांग्रेस ने किया स्वागत : मोहन मरकाम
HNS24 NEWS August 10, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 10 अगस्त, विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आदिवासी समाज के हित के लिए की गई घोषणाओं का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने स्वागत किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि राज्य निर्माण के 3 साल बाद भाजपा की सरकार ने 15 साल तक छत्तीसगढ़ के आदिवासियों का शोषण ही किया। इस दौरान आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन पर कब्जा करने संविधान में मिले अधिकारों के विपरीत जाकर पांचवी अनुसूची के अधिकारों का भी हनन करती रही।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद पहली बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार विश्व आदिवासी दिवस के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर आदिवासी समाज के मान सम्मान को बढ़ाने का काम किया है। आदिवासी समाज के लिए की गई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इन घोषणाओं के प्रति कांग्रेस संगठन की ओर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आभार व्यक्त किया है।