थाना माना क्षेत्र में मिली दो अज्ञात अधजले शव के हत्या के आरोपी को पुलिस ने 12 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार
HNS24 NEWS December 3, 2019 0 COMMENTSरायपुर : माना थाना क्षेत्र में हुई घटना दिनांक 02.12.19 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नकटी धरमपुरा मार्ग पुराना राईस मिल में एक अज्ञात महिला एवं अज्ञात बच्ची की मृत अवस्था में जली हुई लाश पडी है, जिसमें एक अज्ञात महिला जिसकी उम्र 25 से 30 वर्ष एवं एक अज्ञात बच्ची उम्र करीब 02 से 03 वर्ष का शव पडा होने की सूचना पर जाकर मौके पर देखा गया। किसी अज्ञात ब्यक्ति द्वारा अज्ञात महिला एवं अज्ञात बच्ची को किसी वस्तु से मारकर हत्या कर पहचान छुपाने के लिये जला दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय आरिफ एच. शेख को घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर घटना की गंभीरता को देखते हुए स्वयं घटना स्थल पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं प्रकरण की
सूक्षमता से निरीक्षण करते हुए 24 घण्टे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर हत्या के संभावित सभी बिन्दुओं का बारिकी से अध्ययन किया गया । सर्वप्रथम मृतिका एवं उसकी बच्ची का पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। जिस हेतु 06 अलग-अलग टीम बनाकर आसपास के गांवों में फोटो दिखाकर पूछताछ प्रारंभ किया गया। एवं रायपुर से लगे हुए सभी शरहदी जिलों में भी संपर्क कर किसी महिला एवं बच्ची की गुम होने की रिपोर्ट पर कंट्रोल रूम रायपुर को सूचित करने के लिए कहा गया। इसी दौरान मृतिका एवं उसके बच्ची के संबध में टीम को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई कि मृतिका भाटापारा की निवासी निशा साहू है, जो कि अपने पति भरत साहू से विगत 04 वर्षो से अलग रह रही थी एवं उसका वेदप्रकाश साहू भाटापारा निवासी से अवैध संबंध था। मृतिका द्वारा पूर्व में भी वेदप्रकाश साहू के विरूद्ध थाना भाटापारा में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। टीम द्वारा वेदप्रकाश साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ किया गया। पूछताछ में वेदप्रकाश साहू द्वारा किसी भी प्रकार की घटना में अपनी संलिप्तता नहीं बताते हुए बार-बार अपना बयान बदलकर पुलिस टीम को गुमराह किया जा रहा था परंतु प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से अलग-अलग पूछताछ करने पर वह अपने झूठ के सामने टीक न सका और उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि विगत 02 वर्षो से मृतिका निशा साहू से उसका प्रेम संबंध था, मृतिका द्वारा आरोपी पर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी जिससे वह परेशान होकर महिला को मारने की योजना बनाया दिनांक 01.12.19 को उसने योजना के तहत मृतिका निशा साहू को रायपुर घूमने के लिए बुलाया एवं उसे अपनी हीरो इग्नाईटर मोटर सायकल से लेकर माना के ग्राम नकटी के तरफ ले गया और रात के अंधेरे मे पहले ईट से मृतिका की बच्ची के सर पर वार किया जिसे देखकर मृतिका उससे छीनाझपटी करने लगी तो उसने उसी ईट से उसके भी सिर पर लगातार वार कर उसे घायल कर दिया तथा बाद में दोनो का गला दबाकर हत्या कर दिया और मृतिका एवं उसकी बच्ची की पहचान न हो सके इसके लिए अपने गाड़ी से पेट्रोल निकालकर दोनो के शरीर पर डालकर आग लगा दिया। तथा घटना कारित करने के बाद आरोपी पुनः भाटापारा वापस चला गया। आरोपी के निशानदेही पर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल, मृतिका का मोबाईल फोन एवं घटना के समय पहने हुए कपड़े जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
आरोपीः-
01. वेदप्रकाश साहू पिता राजू साहू उम्र 24 वर्ष निवासी भाटापारा जिला बलौदाबाजार।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- रायपुर दक्षिण में फिर खिला कमल, 46 हजार से भी अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को मिली ऐतिहासिक विजय