मतगणना के दिन एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया राजधानी रायपुर में प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में रहेंगे मौजूद
HNS24 NEWS December 9, 2018 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर 09 दिसंबर मतगणना की देखरेख के लिए एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के रायपुर प्रवास के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया है कि पुनिया जी आज शाम 7 बजे दिल्ली से रायपुर आने वाली इंडिगो के नियमित विमान के द्वारा रायपुर आ रहे हैं। मतगणना के दिन पुनिया जी स्वयं राजीव भवन में उपस्थित रहेंगे और सभी जिला मुख्यालयों से आने वाली चरणवार मतगणना की जानकारी की सीधी देखरेख करेंगे। नितिन त्रिवेदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी चयन, नामांकन, चुनाव प्रचार और मतदान तक लगातार छत्तीसगढ़ में रहकर सभी नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सतत् मार्ग दर्शन किया। छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने केवल चुनाव प्रचार बल्कि भाजपा की रमन सिंह सरकार के खिलाफ लगातार समाचार माध्यमों से चर्चा भी की। 18 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने भाजपा की रमन सिंह सरकार के विरूद्ध 103 आरोपों वाला आरोप पत्र भी जारी किया था जो राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में चर्चा का विषय बना रहा। एआईसीसी के प्रवक्ता, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, दो-दो कार्यकाल में एक संवैधानिक निकाय अनुसूचित जाति आयोग के प्रमुख के रूप में छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया के अनुभव का भरपूर लाभ विधानसभा चुनावों के दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस को मिला। रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में कंट्रोल रूम प्रदेश कांग्रेस के द्वारा बनाया गया है जो जिलेवार और चरणवार मतगणना की जानकारी संकलन का काम करेगा। विधानसभा चुनाव 2018 में मतगणना हेतु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के निर्देशानुसार प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना किया गया है। कंट्रोल रूम के सदस्यगण मतगणना के दौरान सभी जिला मुख्यालयों के संपर्क में रहेंगे तथा मतगणना संबंधी समस्याओं के निराकरण तथा मतगणना की समस्त जानकारी उपलब्ध करायेंगे।
शैलेश नितिन त्रिवेदी
महामंत्री एवं अध्यक्ष संचार विभाग
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल