November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर :  भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष विजय शर्मा ने व्यापम द्वारा सेट, परीक्षा का मॉडल आंसर जारी करने की युवा मोर्चा की बड़ी जीत बताया है। सितंबर में सहायक प्राध्यापक एलिजिबिलिटी टेस्ट सैट का एग्जाम लिया था। परंतु 2 माह बीतने के पश्चात भी मॉडल आंसर जारी नहीं किया गया था। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इसके लिए व्यापम को 26 सितंबर को ज्ञापन देकर 7 दिन के अंदर मॉडल आंसर जारी कर, दावा आपत्ति मंगाकर परिणाम घोषित करने की मांग की थी। युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने अपने साथियों को बधाई देते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को लगातार युवाओं के हक के लिए लडऩे को तैयार रहने का आव्हान किया। उन्होंने व्यापम से मांग की कि व्यापम 17 विषयों में परीक्षा आयोजित करता है जबकि पीएससी के माध्यम से 25 विषयों की भर्ती होती है । शर्मा ने कहा कि शीघ्र बाकी विषयों का भी परीक्षा लिया जावे व भविष्य में सेट के परीक्षाओं की एक समय सारणी घोषित की जावे ताकि परीक्षार्थी परेशान ना हो।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी । साथ ही अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था। उल्टे उन्हें नियमित करने के बजाय काम से ही निकाल दिया।
उन्होंने कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आज 1 साल बीत जाने के बावजूद भी इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया है । अब अगर इन विषयों का निराकरण नहीं किया गया तो, युवा मोर्चा इन विषयों को लेकर शीघ्र सड़क की लड़ाई प्रारंभ करेगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT