November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : रायपुर नगर निगम की जोन क्रमांक 8 और 1 की टीमों द्वारा आज शराब दुकानों के आसपास स्थित चखना सेंटरों पर छापामारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान वहां से भारी मात्रा में प्रतिबन्धित डिस्पोजल गिलास और पानी पाउच बरामद किए गए। जोन क्रमांक 8 के जोन कमिश्नर  प्रवीण सिंह गहलोत ने बताया कि कुकुरबेड़ा निवासी श्री साबिर खान के खिलाफ थोक में पानी पाउच बेचने का व्यवसाय करने की शिकायत मिली थी। आज दोपहर उनके घर पर छापा मार कर 60 बोरी पानी पाउच जब्त किया गया। इसके बाद आमानाका स्थित शराब दुकान के आसपास के चखना सेंटरों की जांच की गई। दुकानदारों से भारी मात्रा में पानी पाउच और डिस्पोजल गिलास जब्त किए गए। दुकानदार डस्टबीन भी नहीं रखे थे। वहां करीब दर्जनभर दुकानदारों पर जुर्माना किया गया। साथ ही डस्टबीन रखने की चेतावनी भी दी गई। इधर जोन क्रमांक 1 अमले द्वारा गोंड़वारा स्थित शराब दुकान के आसपास करीब 30 चखना सेंटरों पर जुर्माना लगाया गया। सभी डिस्पोजल गिलास और पानी पाउच बेचते पाए गए। जोन 1 के जोन कमिष्नर श्री दिनेष कोसरिया ने बताया कि जिनके पास डिस्पोजल गिलास पाए गए उनके खिलाफ 5 हजार और जिनके पास से पानी पाउच बरामद की गई उन पर 2 हजार का जुर्माना किया गया। साथ ही पानी पाउच ठंडा रखने के डिब्बों को भी जब्त कर लिया गया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT