बिग ब्रेकिंग.. ..राज्य नगरीय निकाय चुनाव ..मतदान 21 दिसंबर को होगी , नतीजे 24 को….आचार संहिता लागू
HNS24 NEWS November 25, 2019 0 COMMENTSरायपुर : राज्य में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों हुई ऐलान। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने कहा कि मतदान 21 दिसंबर को होगी और चुनाव नतीजे 24 को होगी।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए ठाकुर रामसिंह ने कहा कि छ ग में मतदान एक ही दिन 21दिसम्बर को होगी।30 नवंबर से 6 दिसंबर तक नामांकन भरे जाएंगे. नामांकन पत्रों की जांच 7 दिसंबर को की जाएगी। 9 दिसंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे तथा इसी दिन उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। पार्षदों का नामांकन फॉर्म आनलाइन भरे जाएंगे।पहली बार आनलाइन वोटर लिस्ट तैयार की गई है। मैदानी क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी।
चुनाव आयोग की आईटी टीम ने वेबसाइट बनाई है। इस घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है. अब राज्य सरकार नगरीय निकाय क्षेत्र में लोकार्पण एवं भूमिपूजन नहीं कर सकेगी. ठाकुर रामसिंह ने बताया कि नगरीय निकाय का चुनाव दिसंबर में होगा. इसके बाद पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. प्रदेश में कुल 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत है. इसके लिए आरक्षण की प्रक्रिया हो गई है. पिछले दिनों प्रदेश की 13 नगर निगम में अनुसूचित जाति के लिए 2 निगमों को आरक्षित किया गया है.
इनमें से 1 महिला के लिए आरक्षित है. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 निगम आरक्षित हैं, इनमें से 1 महिला के लिए आरक्षित है. अनुसूचित जनजाति के लिए 1 निगम आरक्षित होगा.
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल