केरिपु बल 169वी वाहिनी एवं थाना बासागुड़ा के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
HNS24 NEWS November 24, 2019 0 COMMENTSबीजापुर : बीजापुर जिला पुलिस बल थाना बासागुड़ा एवं केरिपु बल 168वी वाहिनी के तत्वाधान में बासागुड़ा में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया । प्रतियोगिता 14 से 22 नवम्बर 2019 तक चला, कुल 32 टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । प्रतियोगिता का फाइनल मैच भोपालपटनम् एवं धनोरा के मध्य खेला गया । भोपालपटनम् की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 12 ओवर में कुल 96 रन बनाये जवाब में धनोरा की टीम के सलामी बल्लेबाज योगेन्द्र पुजार 40 रन एवं भोजदेव के 32 रन के महत्वपूर्ण साझेदारी के बदौलत 03 विकेट खोकर 11वे ओवर में विजयी लक्ष्य को पार कर विजेता बनी । मैच के मैन ऑफ द मैच योगेन्द्र पुजारी रहे ।
विजेता टीम धनोरा को प्रथम पुरूस्कार 25000/- नगद एवं ट्राफी एवं भोपालपटनम् को द्वितीय पुरूस्कार 12500/- एवं ट्राफी भेंट किया । मुख्य अतिथि कोमल सिंह उप महानिरीक्षक केरिपु बल, विनय चौधरी कमांडेंट 168 वी वाहिनी, द्वितीय कमान अधिकारी इंद्रनील दत्ता, सहायक कमाण्डेंट चन्दन गिधी, थाना प्रभारी बासागुड़ा निरीक्षक सुरेन्द्र यादव हाथो विजेता टीम एवं बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यांं को पुरूस्कृत किया गया । मैन आफ द सिरीज का का पुरूस्कार हरफनमौला खिलाड़ी भोजदेव को 501/- व ट्राफी, बेस्ट बेटसमेन अनुराग धनोरा 251/- व ट्राफी, बेस्ट बालर धनोंरा सूरज251/- व ट्राफी, बेस्ट फिल्डर भोपालपटनम् के मुकेश 101/- व ट्राफी एवं अन्य पुरूस्कार वितरण किये गये । प्रतियोगिता के समापन समारोह दिवस में कन्या छात्रावास एवं राहत शिविर के छात्राओं के द्वारा रंगारंग प्रस्तुती दी गई । मुख्य अतिथि कोमल सिहं उप महानिरीक्षक केरिपु बल द्वारा प्रथम पुरूस्कार के तौर पर 2500/- एवं अन्य सभी समुहों को 1500-1500/- का पृथक पृथक ईनाम वितरण किया गया । प्रतियोगिता के सफल आयोजन में केरिपु 168 वाहिनी ‘‘जी’’ कंपनी के सहायक कंमाडेंट, थाना प्रभारी बासागुड़ा निरीक्षक सुरेन्द्र यादव, उनि राणासिंह ठाकुर एवं विनोद कश्यप का विशेष सहयोग रहा ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल