पूरे देश मे महामहिम सुश्री अनुसूइया उइके जैसे कर्म प्रधान राज्यपाल नहीं है –विमल साहू
HNS24 NEWS November 17, 2019 0 COMMENTSमहासमुंद : युवा समाजसेवी एवं प्रदेश सचिव ओबीसी कांग्रेस छत्तीसगढ़ विमल साहू ने कहा कि हमेशा की तरह जमीनी स्तर की समस्याओं को शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाते हुए महामहिम सुश्री अनुसुइया उइके राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं का चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपा ।।विमल साहू सामाजिक कार्यों के कारण युवाओं के आइकॉन बने हुए हैं और लगातार पार्टी का काम करते रहने के कारण पार्टी और जनता के बीच जबरदस्त पैठ बना लिए हैं ।।साहू जी का पूरा काम समाज और पार्टी के लिए समर्पित है ।।इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए इन्होंने आज राज्यपाल से भी मिलकर समस्याओं पर बात की ।।विमल साहू ने बताया कि वह राज्यपाल के व्यवहार से अत्यंत खुश है और राज्यपाल के क्रियाकलाप से भी बहुत प्रभावित है क्योंकि विमल साहू का कहना है पूरे देश में ऐसे कोई भी राज्यपाल नहीं है जो उइके मैम की तरह जमीन पर आकर काम करें । राज्योत्सव को 3 की जगह 5 दिन कराना हो, चाहे सुपेबेड़ा गरियाबंद के किडनी पीड़ितों की स्वास्थ्य की जानकारी लेना खुद पहुंच जाना हो,चाहे दूर नक्सली क्षेत्र बस्तर के अंदर के गांवों का दौरा हो ,और ऐसे विभिन्न कार्य हैं जो राज्यपाल जी कर रहे हैं ।
1.बलौदा बाजार जिला और महासमुंद जिला के सभी स्कूलों में साफ-सफाई ,शौचालय ,पीने का साफ पानी और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की कृपा करें ।
2.मुख्यमंत्री जी ने लवन को तहसील का दर्जा दिया है जो कि स्वागत योग्य है। इसे एक कदम आगे बढ़ाते हुए लवन को ब्लॉक का भी दर्जा देने की कृपा करें ।
3. विधानसभा कसडोल और लोकसभा महासमुंद को क्रमशः विशेष विधानसभा एवं मां का दर्जा देने की कृपा करें ।क्योंकि यहां के युवाओं के लिए किसी भी प्रकार का रोजगार की सुविधा नहीं है ।जिसके कारण ज्यादातर युवा बेरोजगार हैं । यहां विशेष दर्जा दिया जाता है तो युवाओं को रोजगार मिलेगा ।
4.मुख्यमंत्री जी ने यह साफ-साफ कहा है कि हम निश्चित रूप से सभी किसानों का धान 2500 रुपया के हिसाब से लेंगे ।आता जो भ्रांतियां फैलाई जा रही है उसे रोकने हेतु सभी सोसाइटी व मंडियों को निर्देशित करने की कृपा करें ।
5.पंच सरपंच जनपद सदस्य जिला सदस्य के चुनाव वास्तव में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा ,या छत्तीसगढ़ सरकार से अति शीघ्र सुरक्षित कराने की कृपा करें ।जिससे गांव के लोगों की दुविधा ख़त्म हो ।