November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

रायपुर : दिनांक 28अक्टूबर 2019 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ एच शेख ऐसे प्रथम भारतीय पुलिस अधिकारी है जिन्हें मिला है यह सम्मानित अवार्ड इंटरनेशनल एसोसिएसन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस ऐसा संगठन है

जो दुनिया भर के पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को अवार्ड प्रदान करता है, जिसका मुख्यालय अलेक्जेंड्रिया वर्जिनिया यूनाईटेड स्टेट अमेरिका में स्थित है। I.A.C.P. ने अपने 126वें वार्षिक सम्मेलन जिसका आयोजन शिकागो में हुआ उसमें विश्व भर के ऐसे 40 पुलिस अधिकारी जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है और जिन्होंने अपने कार्यो से पुलिसिंग में सुधार लाने एवं नये प्रयोगों के द्वारा पुलिसिंग को बेहतर बनाने का कार्य किया है को 40 अंडर 40 अवार्ड के अंतर्गत अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया है, यह अवार्ड विश्व के 07 देशों के 40 पुलिस अधिकारियों को प्रदान किया गया है। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री आरिफ एच शेख को I.A.C.P. ने उनके द्वारा पिछले 05 वर्षो में बालोद, बस्तर, बिलासपुर एवं रायपुर में बेहतर पुलिसिंग हेतु किये गये कार्य जैसे बालोद में महिला सशक्ति करण हेतु चलाया गया ‘‘नवोदय अभियान‘‘, बस्तर में चलाया गया ‘‘आमचो बस्तर आमचो पुलिस‘‘ एवं बिलासपुर में चलाया गया ‘‘संवेदना एवं राखी विथ खाकी अभियान‘‘ तथा रायपुर में चलाया गया ‘‘मिशन ई-रक्षा एवं हर हेड हेलमेट अभियान‘‘ में उनके द्वारा किये गये कार्यो के आकलन के आधार पर यह अवार्ड प्रदान किया गया है। उपरोक्त अवार्ड वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख को I.A.C.P.के अध्यक्ष पाॅल सेल के द्वारा शिकागो में प्रदान किया गया। आरिफ एच शेख भारतीय पुलिस सेवा के देश के ऐसे पहले पुलिस अधिकारी है जिन्हें यह प्रतिष्ठित एवं सम्मानित अवार्ड प्राप्त हुआ है। पूर्व में भी उन्हें फिक्की, सिक्युरिटी वाॅच इंडिया एवं I.A.C.P.(दो बार) का अवार्ड पुलिसिंग के क्षेत्र में प्राप्त हुआ है। उनके द्वारा रायपुर में चलाया गया ‘‘हर हेड हेलमेट अभियान‘‘ भी लिम्बा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT