रायपुर :पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. लाल उमेद सिंह एवं अनिल कुमार सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्गदर्शन एवं अजीत ओगरे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बोड़ला के निर्देशन में मादक पदार्थो शराब, गांजा तस्करो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक-25.10.2019 के दरम्यानी रात्रि में थाना बोड़ला द्वारा सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान पोड़ी की ओर से आ रही पिकअप वाहन क्रमांक-एमपी 20, जीबी 1186 को चेक करने पर वाहन में सब्जी बोरियो के नीचे पुलिस को चकमा देने की नीयत से आरोपीगणों 01 राजेन्द्र बर्मन एवं संजय उर्फ गोलू जायसवाल, निवासी ग्राम-इंद्राना, थाना मंझोली, जिला जबलपुर मध्यप्रदेश के द्वारा 06 बोरियो में 175 पैकेट कुल वजन 181.335 किलोग्राम कुल कीमती लगभग नौ लाख, पांच हजार रूपये मादक पदार्थ गांजा को छिपाकर अवैध रूप से परिवहन कर रहे थे, लेकिन बोड़ला पुलिस के सतर्कता, सजगता के आगे आरोपियो की चालाकी काम नही आई और उक्त पिकअप वाहन को चंेक करने उपंरात वाहन में सब्जी बोरियो के नीचे रखे मादक पदार्थ गांजा पकड़ा गया। आरोपियो से पूछताछ पर उक्त मादक पदार्थ गांजा को सम्बलपुर उड़ीसा से जबलपुर ले जाना बताया गया। जिस पर थाना बोड़ला में अपराध क्रमांक-172/19 धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।