जगदलपुर : बस्तर चौकी पुलिस ने बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो वाहन में छुपाकर तस्करी किया जा रहा 3 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि काले रंग की स्कार्पियो वाहन में एक युवक संदिग्ध सामान लेकर रायपुर की तरफ जा रहा है। सूचना मिलते ही एनएच 30 में आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया गया। वाहन चेकिंग के दौरान ही काले रंग की संदिग्ध स्कार्पियो वाहन सीजी 17 डी 2277 को रोका गया। चेकिंग के दौरान वाहन के अंदर चार प्लास्टिक के बोरों में छुपाकर रखा गया 52 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत 3 लाख 12 हजार रुपये आंकी गई है। इस मामले में प्रदीप शुक्ला (23) निवासी रींवा को कार समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ओडि़सा के जयपुर से गांजा लेकर रींवा जा रहा था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 (ख) तहत मामला दर्ज किया गया है।