थाना आजाद चैक क्षेत्र में पिस्टल एवं 02 नग जिंदा राउण्ड के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार
HNS24 NEWS October 17, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 17अक्टूबर 2019,को रायपुर शहर में अवैध तरीके से कट्टा व पिस्टल की खरीदी बिक्री होने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आरोपियों की तस्दीकी एवं पतासाजी हेतु लगाया गया था। इसी क्रम में थाना आजाद चैक की टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बजरंग नगर स्थित मंगलम भवन पास खडा है तथा वह पिस्टल रखा है।
जिस पर थाना प्रभारी आजाद चैक द्वारा एक टीम बनाकर उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के आधार पर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी इसी दौरान थाना गंज का निगरानी बदमाश गुरूजोत सिंह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर दौड़ाकर पकड़ा गया। टीम द्वारा आरोपी गुरूजोत सिंह की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 नग पिस्टल मिला। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी गुरूजोत सिंह ने बताया कि पिस्टल का राउण्ड उसके साथी शेख शाहरूख एवं शेख कासिम के पास है तथा वह दोनों को पिस्टल का जिंदा राउण्ड लेकर मंगलम भवन के बुलाया है। जिस पर टीम द्वारा दोनों आरोपियों को पकड़ने हेतु ट्रैप पार्टी लगाया गया तथा जैसे ही दोनों आरोपी मंगलम भवन पास पहुंचे टीम द्वारा दोनों आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से 01 – 01 नग जिंदा राउण्ड जप्त किया गया। आरोपी गुरूजोत सिंह एवं शेख शाहरूख थाना गंज के निगरानी बदमाश है जिनके विरूद्ध हत्या के प्रयास, मारपीट, आम्र्स एक्ट, आबकारी एक्ट, नारकोटिक्स एक्ट एवं धारा 151 जा.फौ. के दर्जनों भर से अधिक मामले पंजीबद्ध है। आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चैक रायपुर में अपराध क्रमांक 312/19 धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग पिस्टल एवं 02 नग जिंदा राउण्ड जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, गुरूजोत सिंह पिता साहेब सिंह उम्र 24 साल निवासी भल्ला डारमेट्री पास रेलवे स्टेश रोड गंज रायपुर, शेख शाहरूख पिता शेख सत्तार उम्र 28 साल निवासी चूना भट्ठी गंज रायपुर,शेख कासिम पिता शेख मौला अली उम्र 33 साल निवासी चूना भट्ठी गंज रायपुर है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पिस्टल व जिंदा राउण्ड बरामद करने में उप निरीक्षक कृष्णा साहू, आर. धनंजय गोस्वामी, नोहर देशमुख एवं कृष्ण कुमार वर्मा का विशेष योगदान रहा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- डबल इंजन की सरकार में तेज रफ्तार से चल रही है छत्तीसगढ़ में विकास की रेल – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- मुख्यमंत्री के सलाहकार पंकज झा झूठ बोल रहे
- डबल इंजन की सरकार में तेज रफ्तार से चल रही है छत्तीसगढ़ में विकास की रेल : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- राज्य युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2025 तक
- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण