छ ग अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने की सौजन्य मुलाकात : एरियर्स की द्वितीय किश्त के भुगतान की घोषणा पर आभार जताया
HNS24 NEWS October 13, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 13 अक्टूबर 2019 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान फेडरेशन द्वारा राज्य में दीवाली पर्व के पहले शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान के एरियर्स की द्वितीय किश्त के भुगतान की घोषणा पर मुख्यमंत्री बघेल और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री बघेल ने फेडरेशन को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिकारी और कर्मचारी सरकार के महत्वपूर्ण अंग हैं। इनका सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सरकार द्वारा इनके सहयोग और कर्तव्यनिष्ठता से कार्यों को सही ढंग से अंजाम तक पहुंचाया जाता है। इससे प्रदेश के विकास को सही दिशा और गति मिलती है। मुख्यमंत्री बघेल ने फेडरेशन की विभिन्न मांगों पर मुख्य सचिव से परीक्षण उपरांत उचित कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, राकेश साहू, विजय झा, आर.के. रिछारिया, राजेश चटर्जी, ओंकार सिंह, लक्ष्मण भारती, संजय सिंह, अजय तिवारी, डी.पी. टावरी, युगल वर्मा, गुलाब यादव, देवलाल भारती, राजीव वर्मा, यशवंत वर्मा, सत्येन्द्र देवांगन, अनिल मालेकर, संतोष वर्मा, रमेश ठाकुर, नीरज प्रताप सिंह, प्रदीप वर्मा, जगदीश गोस्वामी, अशोक पाटिल सहित फेडरेशन के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल