जगदलपुर : चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए कुछ दिन ही बाकी है भाजपा- कांग्रेस के बड़े नेताओं का बस्तर प्रवास प्रारंभ हो चुका है इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होने लगे हैं। पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने मुख्यमंत्री के 15 वर्ष में भाजपा के द्वारा कुछ भी नहींं किए जाने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने बस्तर को अजायबघर बना कर रख दिया था और बस्तर के आदिवासियों को नचा कर उनका मजाक उड़ाया करती थी। भाजपा की सरकार बनने के बाद बस्तर में जो भी विकास हुए हैं वह भाजपा के कार्यकाल में हुए हैं।
भाजपा के चित्रकूट उपचुनाव प्रभारी नारायण चंदेल जगदलपुर के भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस के बस्तर सांसद दीपक बैज के द्वारा भाजपा प्रत्याशी लच्छू राम कश्यप के संबंध मे हारे हुये प्रत्याशी, बुजुर्ग एवं निर्बल जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुये बयानबाजी की थी। इस बयान को भाजपा चुनाव प्रभारी नारायण चंदेल ने बस्तर के सभी आदिवासी बुजुर्गों के अपमान के साथ जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि बस्तर के आदिवासी बुजुर्गों ने ही दीपक बैज को विधायक से लेकर सांसद बनाया है। दीपक बैज को बस्तर के बुजुर्गों से माफ़ी मांगने की आवश्यकता है। चंदेल ने सांसद दीपक बैज के बयान को अशोभनीय और गरिमा के विपरीत बताया है।
चंदेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन के साथ कहां है कि वे कांग्रेस के नेताओं को शिष्ट आचरण करने के लिए कहें। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी लच्छू राम कश्यप के संबंध में बताते हुए कहा कि लच्छू राम कश्यप सरपंच से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायक तक रहे हैं, तथा सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैै। कल के सभा में मुख्यमंत्री ने भाजपा केेे 15 वर्ष के कार्यकाल में कुछ भी नहीं होने का दावा किया था, जिस पर चंदेल ने कहा कि बस्तर में जो भी कार्य हुए हैं, वह भाजपा के कार्यकाल में हुआ है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के बनने से लेकर समस्त विकास कार्य भाजपा के द्वारा किए जाने का दावा किया साथ ही यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेश 55 वर्ष के कार्यकाल में कभी भी ग्रामीण क्षेत्रों का विकास नहीं किया। उन्होंने कांग्रेस पर किसानों के ऋण माफी के वादे को पूरा करने पूर्ण शराबबंदी के वादे को पूरा करने की चुनौती दी। साथ ही यह भी पूछा कि कांग्रेस के 10 माह के कार्यकाल में कितनेे बेरोजगारों को रोजगार मिला कितने स्व सहायता समूह के कर्जा माफ किए गए जैसे सवाल खड़े किए चंदेल ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ भावनाओंं के साथ खेलने का काम कर रही है विकास की एक ईंट भी आज तक उन्होंने नहीं रखा है। प्रदेश की आर्थिक स्थिति दिवालियापन की कगार पर पहुंच गया है। शासकीय कर्मचारी अधिकारी से फर्जी मतदान के लिए सरकार बाध्य कर रही है। इसकी शिकायत भाजपा चुनाव आयोग से करेगी। उन्होंने मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। भाजपा के 15 वर्ष के विकास का जवाब हम देंगे और कांग्रेस अपने 10 माह में क्या किया जवाब दें।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म