November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : दिनांक 12 अक्टूबर 19, मुख्यमंत्री  भूपेष बघेल ने आज कोरबा रेलवे स्टेषन पर रेल चलित अस्पताल लाईफ लाईन एक्सपे्रस से स्वास्थ्य सुविधाओं का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस रेल चलित अस्पताल से अगले 21 दिनों तक कोरबा और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों से आए लोगों को ईलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान रेल अस्पताल और उसकी सुविधाओं का भी अवलोकन किया तथा डाक्टरों से मुलाकात कर लोगों को अच्छा ईलाज उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। भूपेष बघेल ने लाईफ लाईन एक्सपे्रस में स्थित आपरेषन थियेटरों में आंखों में मोतियाबिंद का आपरेषन कराने आये मरीजों से भी मुलाकात की और उन्हे सफल आपरेषन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, स्कूल षिक्षा मंत्री डा. पे्रमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री  जयसिंह अग्रवाल, कोरबा लोकसभा सांसद  ज्योत्सना महंत, महापौर  रेणु अग्रवाल सहित संभागायुक्त  बी.एल.बंजारे, आईजी  प्रदीप गुप्ता, कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल, पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा, इंडिया इंपेक्ट फाउंडेषन की ट्रस्टी  रोगीनी चैगले भी मौजूद रहीं।

दुनिया की पहली चलित रेल अस्पताल लाईफ लाईन एक्सपे्रस दो नवंबर तक कोरबा रेलवे स्टेषन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रहकर कोरबा वासियों का पूरी तरह निःषुल्क ईलाज करेगी। इस सात सुसज्जित बोगी वाले चलित रेल अस्पताल के विषेषज्ञ डाक्टरों द्वारा स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर, मुंह के कैंसर की जांच एवं उपचार के साथ-साथ प्लास्टिक सर्जरी एवं दांतों के रोगों का भी ईलाज किया जायेगा। कोरबा वासियों को इस रेल अस्पताल में मोतियाबिंद, कटे-फटे होंठो, हड्डी से संबंधित विकारों, जलने से हुए विकारों से लेकर कान के आपरेषन तक की सुविधा निःषुल्क मिलेगी। लाईफ लाईन एक्सपे्रस में प्रषिक्षित एवं विषेषज्ञ डाक्टरों द्वारा ब्लडपे्रषर, डायबिटीज, मिर्गी जैसे रोगों का भी ईलाज होगा।
ग्रामीण क्षेत्रों से मरीजों को ईलाज के लिए लाईफ लाईन एक्सपे्रस तक लाने की भी निःषुल्क व्यवस्था की जा रही है। लाईफ लाईन एक्सपे्रस में अपना ईलाज कराने आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के ठहरने के लिए भी आवासीय व्यवस्था जिला प्रषासन स्तर पर नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा की जा रही है। इस व्यवस्था में स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद ली जायेगी। उपचार के दौरान भर्ती मरीजों और उनके साथ आये एक परिजन को सुबह-षाम नाष्ता, दोपहर एवं रात्रि के भोजन की व्यवस्था भी निःषुल्क की जायेगी। इसके अलावा लाईफ लाईन षिविर स्थल पर रियायती दरों पर भोजन एवं नाष्ते की उपलब्धता के लिए कैंटीन भी लगेंगी। कैम्प स्थल, आवासीय परिसर आदि में शुद्ध पीने का पानी और साफ-सफाई की विषेष व्यवस्था होगी। आपातकालीन स्थिति में लाईफ लाईन एक्सपे्रस को बिजली की आपूर्ति क लिए भी विद्युत विभाग द्वारा जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही है।
स्काउट गाईड के ढाई सौ से अधिक कैडेट भी रहेंगे तैनात- लाईफ लाईन एक्सपे्रस के माध्यम से वृहद स्तर पर जिले में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य परीक्षण, रोग उपचार, आपरेषन आदि के लिए मरीजों और जन सामान्य को सकुषल उचित स्थानों तक पहुंचाने में जिले के ढाई सौ से अधिक स्काउट-गाईड और एनएसएस के कैडेटों की मदद ली जायेगी। विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के यह कैडेट वालंटियर के रूप में तैनात रहेंगे। मरीजों को पंजीयन, डाक्टरों तक पहुंचाने, दवाओं के वितरण और ईलाज के बाद बाहर तक वापसी या संबंधित अस्पताल में भर्ती के लिए रवाना करने का काम इन कैडेट के हवाले होगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT