November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

बीजापुर : बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके सरकेगुड़ा के ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों के जवानों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।गांववालों ने कलेक्टर ऑफिस में इसकी लिखित शिकायत की है। करीब 12 से ज्यादा ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी आपबीती बताई. उन्होंने बासागुड़ा कैंप में तैनात सुरक्षाबलों के जवानों पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया।गांववालों के मुताबिक सुरक्षाबल के जवान उन्हें नक्सली बताकर घर से उठा ले जाते हैं और प्रताड़ित करते हैं।गांववालों ने कलेक्टर से इस मामले में मदद की गुहार लगाई है।

वंही कार्रवाई प्रक्रिया में मुखिया को शामिल करने की मांग ग्रामीणों ने की है,ग्रामीणों का कहना है कि सुरक्षाबलों के जवान जब सर्चिंग पर आते तो उन्हें जबरदस्ती घर से थाने ले जाते हैं, और नक्सली या नक्सल समर्थक बताकर मामला दर्ज कर देतें है। इसलिए गांववालों ने सरपंच या पटेल की मौजूदगी में ऐसी किसी कार्रवाई को करने की मांग की है।

बता दें कि कुछ साल पहले सरकेगुड़ा में भी इस तरह का मामला सामने आया था।यहां फर्जी मुठभेड़ में निर्दोष लोग मारे गए थे।जिसकी जांच अब तक चल रही है।एक बार फिर ग्रामीण सुरक्षाबलों के जवानों पर गंभीर आरोप लग रहा है।ऐसे में देखना होगा कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT