पुलिस अधिकारियों ने छात्र छात्राओं को थाना कैंप का कराया भ्रमण
HNS24 NEWS September 29, 2019 0 COMMENTSभरत दुर्गम : बीजापुर : दिनांक 29 सितम्बर 2019, को crpf 229 के c कंपनी सहायक कमांडेंट लवकुश कुमार कनौजिया ,crpf निरीक्षक मनीष सिंह कुशवाह एवम ब्लॉक मुख्यालय आवापल्ली के sdop विनोद मिंज के निर्देश पर आवापल्ली थाना प्रभारी मोहन निषाद, सुनील दुबे, तथा आला पुलिस अधिकारी के दिशा निर्देश पर शनिवार को आवापल्ली के हाई स्कूल लगभग 60 से करीब 70 छात्र छात्राओं को थाना कैंप में प्रवेश कराकर भ्रमण कराया गया ।
इस दौरान वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को उनके अधिकार से संबंधित जानकारी दी , और उनका मनोबल भी बढ़ाया व साथ ही बिना किसी हिचक के किसी भी घटना के सम्बंध में पुलिस से सम्पर्क करने और रिपोर्ट के बारे में बताया कि कैसे रिपोर्ट किया जाता है ,मुजरिम पर कैसे धाराऐ लगती है , कैसे वारंट ईशु होती है । ऐसी कहि सारे चीजे जो थाना और crpf से सम्बंधित में है । हो सबके बारे में विस्तार रूप से बच्चो को अपने भविष्य के लिए मार्गदर्शन देते कानून प्रक्रिया की भी पुलिस ने आज पाट पढ़ाई ।
इस दौरान बच्चों ने SI सुनील दुबे से कई मासूमियत भरे सवाल पूछे. ?
बच्चों ने पुलिस से सवाल किया कि वह लोगों को थाने में क्यों बंद कर देती है?
पुलिस से लोग क्यों डरते हैं?
ऐसी उतल पुतला सवाल बच्चो ने si से पूछा ।
सुनील दुबे ने बच्चों को बताया कि पुलिस हर किसी को थाने में बंद नहीं करती । जो गलत काम करता है, उसे ही थाने में बंद करती है, ताकि गलत काम करने वाली आरोपी के अंदर भय हो जिससे हो हजार बार सोचे । और ऐसी घटना करने के लिए हमेशा के लिए रुक जाएं. पुलिस सिर्फ बदमाशों के खिलाफ सिर्फ कानूनी कार्रवाई करती है, ना कि बेबस के ऊपर । हम सब आपके हित के लिए इस अतिसंवेदनशील इलाका में रात दिन ड्यूटी करते है । ताकि आप टिक रहो । और इस जगह पर विकास हो । जिससे आप लोगो को आगे बढ़ने का मौका मिले । आप भी हमारी तरह सिपाई या ias अपसर बनकर इस जिला का ही नही इस गांव के साथ ही साथ अपने माँ पापा का भी नाम रोशन करो । यही कामना हम आप सबके लिए करते है ।
बच्चे करीब 2 घंटे तक थाने में रहे. इस दौरान बच्चों को पूरे थाने का भीतर दौरा कराया गया,और पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया. बच्चों को थाने में ड्यूटी अफसर रूम, थाना प्रभारी कमरा और रिकार्ड रूम भी दिखाया गया. बच्चों ने बताया कि थाने का दौरा कर उनके मन में पुलिस को लेकर जो भय होता था, वह निकल गया है. क्योंकि यंहा अतिसंवेदनशील इलाका होने के कारण आम आदमी भी भयभीत होता है । पुलिस को देखकर , crpf 229 के c कम्पनी के कमांडेंट लवखुस कन्नौजे ने बताया कि बच्चो को लेकर हमारी उद्देश्य बस यही था , की बच्चे को थाना का भ्रमण कराकर उन्हें जागरूक करना ।
जो हमने अपने शब्दों और अपने विवेक के माध्य्म से बच्चो को समझाया ।
अतिसंवेदनशील इलाका होने के बावजूद भी इस स्कूल के बच्चे बहुत ज्यादा ही इंटलिजेट निकले। मैं इनकी उज्वल भविष्य की भी कामना करता हु ।
मैं सदैव बच्चो को हमेशा उचाईयों को छुए ऐसी कामना करता हु । इन बच्चो से मिलकर मुझे आनन्द तथा एक अलग सा ही भूति प्राप्त हुई ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल