6 महीने से खराब है 108,मरीजों को इलाज के लिए लेनी पड़ती है किराए की गाड़ी
HNS24 NEWS September 23, 2019 0 COMMENTSकुशल चोपड़ा : बीजापुर : बीजापुर जिले में आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने 108 की जिम्मेदारी जीवीके कंपनी को सौंपी थी, लेकिन यह कंपनी अब सेवा देने में असमर्थ होती नजर आ रही है।भोपालपटनम ब्लॉक में जीवीके कंपनी का इकलौता 108 एंबुलेंस खराब होने के कारण बीते करीब 6 महीनों से बीजापुर जिला मुख्यालय में रखा हुआ है।108 नही होने से यहां के मरीजों को खासी परेशानी हो रही है।
6 महीने से खराब है 108
बताया जा रहा है कि 108 की सुविधा नहीं होने से इमरजेंसी में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए किराए के वाहनों का उपयोग करना पड़ता है।इससे आर्थिक तंगी झेल रहे मरीजों को काफी दिक्कतें होती है।
108 की सुविधा जल्द से जल्द चालू नही हुई तो करेंगे आंदोलन-भाजपा युवा मोर्चा के नेता बिलाल खांन ने बताया कि भोपालपटनम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 06 महीने से 108 एम्बुलेंस की सेवा बन्द है,जिससे क्षेत्रवासियों को एमरजेंसी सेवा का लाभ नही मिल पा रहा है,वहीं 108 नही होने से क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।इस सेवा को तत्काल प्रारम्भ करने युवा मोर्चा मण्डल भोपालपटनम के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर 108 की सेवा प्रारम्भ कराने की मांग भी की थी लेकिन आज तक 108 कि सेवा बहाल नही हुई है।जल्द से जल्द 108 की सुविधा को चालू करने शासन प्रशासन ध्यान नही देता है तो हमे आंदोलन जैसा कदम उठाने पर मझबूर होना पड़ेगा।
मरीजों के लिए बेहतर व्यवस्था करेंगे-मामले के लेकर अधिकारियों का कहना है कि वे जल्दी ही स्थिति को सुधारी जाएगी और मरीजों के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी।