मीडिया में जारी बयान को 164 का बयान बताना मुख्यमंत्री बघेल की नासमझी : सुंदरानी
HNS24 NEWS September 15, 2019 0 COMMENTSरायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने नान घोटाले के आरोपी शिवशंकर भट्ट की पत्रकार वार्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि बदलापुर सरकार के इशारे पर आरोपी अपना बचाव कर रहे हैं, लेकिन न्यायालय में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। जिस शपथ पत्र को 164 का बयान कहकर बदलापुर नरेश प्रचारित कर रहे हैं, उससे ही समझ अा जाता है कि दंतेवाड़ा उप चुनाव में भाजपा नेताओं को बदनाम कर बदलापुर सरकार चुनाव जीतना चाह रही है लेकिन जनता भूपेश सरकार की मंशा समझ रही है।उन्होंने कहा कि एक पूर्व मुख्य सचिव जिसका नाम नान मामले में रकम लेने में आया था जिसके चलते अपने को बचाने के लिए स्टेनोग्राफर पी ए को हटाने का नाटक किया था वो आज सरकार के साथ मिलकर षडयंत्र कर रहे है और अपने को सुपर सी एम सुनना पसंद कर रहे है। षडयंत्र का खुलासा एक दिन अवश्य होगा ।
भाजपा प्रवक्ता सुंदरानी के कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री मंतूराम व शिवशंकर भट्ट के शपथ पत्र को न्यायालय का 164 का बयान बताने में लगे हैं, यह साजिश सभी को समझ अा रही है। मीडिया को जारी इस बयान को 164 का बयान बता रहे मुख्यमंत्री की राजनीतिक समझ पर सिर्फ़ तरस ही खाया जा सकता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 9 माह के शासन काल में बदलापुर की राजनीति के अलावा छत्तीसगढ़ को कुछ भी हासिल नहीं हुआ है। कांग्रेस सरकार एक ओर नान के आरोपी को उच्च पद पर नियुक्त कर रही है वहीं दूसरे आरोपियों को संरक्षण देने का काम कर बदलापुर की राजनीति कर रही है। लेकिन न्यायालय में सबकुछ साफ हो जाएगा। मुख्यमंत्री अब भ्रम फैलाने की राजनीति से बाज़ आएँ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल