छत्तीसगढ़ : रायपुर 18 नवंबर 2018। कांग्रेस के द्वारा किसानों का कर्ज माफी करने का संकल्प किसानों के दिल में अपनी जगह बना चुका है और कांग्रेस के इस संकल्प की जनता में लोकप्रियता और चुनाव में इसके प्रभाव से भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी घबराया हुआ है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व की घबराहट तब देखने को मिली जब प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने भाषण में कहा कि कर्जमाफी करने से खजाना खाली हो जाएगा। कांग्रेस ने पूछा है कि मोदी बताएं कि उनके द्वारा बड़े उद्योगपतियों, औद्योगिक घरानों की 1,20,000 करोड़ की कर्ज माफी से देश का खजाना नहीं खाली हुआ तो 90,000 करोड़ के बजट वाले छत्तीसगढ़ में किसानों की 3000 करोड़ की कर्ज माफी से कैसे खजाना खाली हो जाएगा?
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महासमुंद में दिए गए भाषण से भाजपा की किसानों के प्रति मंशा साफ झलकती है भाजपा चाहती ही नहीं कि किसानों का कर्ज माफ हो और इसीलिए प्रधानमंत्री महासमुंद में ऐसा भाषण देकर गए। एक ओर छत्तीसगढ़ के किसानों ने कांग्रेस के कर्ज माफी के संकल्प पर विश्वास करके सोसायटियों में धान बेचना तक रोके रखा है, दूसरी ओर किसानों के इस विश्वास को तोड़ने वाला संबोधन देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों का दिल तोड़ दिया।
मोदी के संबोधन पर पलटवार करते हुये कांग्रेस ने कहा है कि चुनाव हारने की घबराहट में मोदी और रमन ने प्रचार के अंतिम दिन झूठ का सहारा लिया। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि रमन सरकार द्वारा यूपीए-1 और यूपीए-2 के भरपूर सहयोग के बावजूद माओवाद को बढ़ावा दिया। 10 वर्षों तक यूपीए-1 और यूपीए-2 के कार्यकाल में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने हमेशा कहा कि उन्हें केंद्र सरकार का पूरा सहयोग माओवादी समस्या के समाधान के लिए मिल रहा है लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी ने महासमुंद में अपने संबोधन में यह कहा कि रमन सिंह को यूपीए सरकार का सहयोग नहीं मिलता था। कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी से पूछती है कि मोदी जी बताएं कि केंद्र सरकार का सहयोग ना मिलने की बात रमन सिंह जी ने उस समय क्यों नहीं कहीं? उस समय सहयोग मांगते या सहयोग न मिलने की शिकायत करते हुए रमन सिंह सरकार ने कोई पत्र केंद्र सरकार को नहीं लिखा। उस समय कई बार मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि उन्हें केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि इसके बावजूद अब चुनाव सामने देख कर मतदान के 2 दिन पहले प्रचार खत्म होने के कुछ घंटों पहले प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महासमुंद की सभा में यूपीए सरकार पर आरोप लगाना पूरी तरीके से झूठ है, निराधार है, देश के प्रधानमंत्री की गरिमा को गिराने वाला संबोधन है। कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई गलत बयानी चुनावी लाभ के लिए की गई गलत बयान की कड़ी निंदा करती है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म