November 22, 2024
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम

रायपुर : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता द्वारा रायपुर प्रेस क्लब के सदस्य के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी एवं पत्रकार के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करने के मामले को लेकर प्रेस क्लब अध्यक्ष सहित पत्रकार जन पुलिस आधीक्षक रायपुर को ज्ञापन एवं शिकायत दर्ज करवाने पहुँचे है।

रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष के दामु आम्बेडरे,  सुधीर तंबोली,भगत परिहार,संतोष साहू ,मनीष मिश्रा,मुकेश वर्मा,दीपक पांडेय,किशन लोखंडे ,दीपक बावनकर,रोहित बंछोर, आदि पत्रकार एस पी कार्यालय पहुँचे। और पिछले 16 अगस्त को टेलिबन्धा थाना क्षेत्र में जोमैटो डिलीवरी बॉय के साथ हुए घटना को लेकर शिकायत दर्ज करने के लिये आवेदन पुलिस कप्तान को दिया। जोमैटो के डिलीवरी बॉय के स्कूटी पर भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर के द्वारा अपनी कार से ठोकर मारा था जिससे जोमैटो कर्मचारी और उसका स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हुवा था जिसकी शिकायत भी डिलीवरी बॉय द्वारा किया है। इसी मामले में तेलीबांधा थाना की महिला पुलिस सब इंसेक्टर को भी इस मामले में धमकी दी गई हैजिसकी शिकायत भी महिला उप सब इंस्पेक्टर दिव्या शर्मा द्वारा भी एफआईआर दर्ज करवाया गया है।

एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि सोशल मीडिया में पत्रकार को अपशब्द कहा और शिकायत में पत्रकार ने कहा कि अगर मुझे कुछ हुवा तो उसका जिम्मेदार भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास होगा बताया। और इससे अपनी जान को खतरा बताया।

सदस्यों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर से पूरे मामले व घटना क्रम की वीडियो से पूरे मामले की जानकारी देते हुए पूरे घटना क्रम पर चर्चा किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की बात कही ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT