बृजमोहन अग्रवाल ने मध्यान भोजन रसोईया संघ की प्रदेश अध्यक्ष नीलू ओगरे के साथ पुलिस द्वारा की गई प्रताड़ना पर जताया रोष
HNS24 NEWS April 11, 2023 0 COMMENTSरायपुर/11/04/2023/ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपने संगठन के अधिकारों की लड़ाई लड़ रही मध्यान भोजन रसोईया संघ की प्रदेश अध्यक्ष नीलू ओगरे की वीडियो जारी होने के बाद उन पर पुलिस द्वारा थाने ले जाकर की गई प्रताड़ना व आपत्तिजनक व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की है।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग का सम्मान भूपेश सरकार कितना करती है यहां पर दिख रहा है।नीलू ओगरे जो अनुसूचित जाति वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाली एक सशक्त महिला है। पुलिस ने यह हिमाकत इसलिए कि क्योंकि नीलू सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर रही थी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ता में आने के लिए हर किसी से वादा तो कर लिया पर अब वादा निभाने से मुकर रहे है। ऐसे में कोई अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत धरना प्रदर्शन कर अपने हक की बात आप तक पहुंचाएं तो आप डंडा चला देंगे? उनके बाल पकड़कर सड़क पर खींचेंगे, उनका कॉलर पकड़ेंगे? अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने वालों के साथ कांग्रेस सरकार का यह व्यवहार दुर्भावनापूर्ण और आपत्तिजनक है। और ऐसी हरकत डरी हुई सरकार करती है।
बृजमोहन ने मुख्यमंत्री बघेल को चेतवानी भरे लहजे में कहा कि छत्तीसगढ़ की सेवा में जुटे कर्मचारियों के साथ छत्तीसगढ़ की आम जनता भी अब सड़क पर आकर आप से लड़ाई लड़ेगी। कांग्रेस सरकार के कुकर्मों का, अपने साथ हुए अत्याचारों का, आपके झूठे वादों का बदला आपसे निश्चित तौर पर अगले चुनाव में लेगी।