13 वर्षो से नक्सली गतिविधियों में संलिप्त 02 आरोपी स्थाई वारंटी पकड़े गये, कुल 18 मामलों में के थे आरोपी थाना बासागुड़ा एवं कोबरा 204 की बड़ी सफलता
HNS24 NEWS August 20, 2019 0 COMMENTSबीजापुर : छ ग के बीजापुर जिले के थाना बासागुड़ा से दिनांक 19.8.2019 को कमांडेंट प्रेमसिंह, निरीक्षक सुरेन्द्र यादव कोबरा 204 के नेतृत्व में सहायक कमांडेंट अभिवन पाण्डे, बलराम एवं मितांशु चौधरी के हमराह जिला बल एवं कोबरा 204 की संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन, नक्सली आरोपियों एवं स्थाई वारंटियों की पता तलाश में सूरनार, मल्लेपल्ली की ओर रवाना हुये थे ।
मल्लेपल्ली से नक्सली घटनाओं में शामिल 02 आरोपी स्थाई वारंटियों को पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया :-
1. उईका सोमलू पिता पिड़से उम्र 42 वर्ष जाति मुरिया साकिन मल्लेपल्ली थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, पद- डीएकेएमएस अध्यक्ष* उक्त के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में पंजीबद्ध 08 मामलों में 08 स्थाई वांरट लंबित है जो हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, बल्वा एवं आर्म्स एक्ट की घटनाओं में शामिल रहा है ।
2. उईका लखमू पिता टोक्के उम्र 50 वर्ष जाति मुरिया साकिन मल्लेपल्ली थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर पद- रेंज कमेटी अध्यक्ष* उक्त के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में पंजीबद्ध 10 मामलों में कुल 10 स्थाई वारंट लंबित है जो हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, बल्वा, लोक सम्पत्ति को नुकशान पहुचाना, आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर बड़े घटनाओं में शामिल रहा है ।
थाना बासागुड़ा एवं कोबरा 204 की संयुक्त पार्टी द्वारा उक्त दोनो फरार नक्सली आरोपी स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई । दिनांक 20.08.2019 को थाना बासागुड़ा में विधिवत गिरफ्तारी उपरान्त न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल