April 11, 2025
  • 9:07 am अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप टैरिफ मामले में अब यू टर्न
  • 8:59 am विदेशी महिला तस्कर के पेट से निकले 34 कैप्सूल
  • 8:56 am भाजपा अध्यक्ष का चुनाव इसी महीने
  • 8:49 am मुंबई हमले के शामिल थे तहव्वुर राणा, NIA कस्टडी में
  • 11:00 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आए केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी से सौजन्य मुलाकात की

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस ने  प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पावर हाउस की 25%पावर प्लांट काम नही कर रहे।10 % पाईप लाइन काम नही कर रहे है ।35 हजार पावर प्लांट को नही जोड़ा। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तेलंगाना में 4रुपए 50 पैसे में सप्लाई कर रही है । छत्तीसगढ़ में 5 या 6 रुपये में पावर सप्लाई हो रही है। बिलासपुर पचपेड़ी गांव में एक घरों में मीटर नही लगी है,लेकिन बिल आती है 2हजार। सरकार जनता की पैसा को जेब मे रख रही है।
कच्चे तेल के अंतराष्ट्रीय कच्चे तेल को डूबा दिया नरेंद्र मोदी ने डूबा दिया
अभी तक काला धन को वापस नही लाया सिर्फ कागज में डेट टू डेट पड़ती गई। गंगा जल को हाथ मे लेकर य महाप्रसाद को लेकर कार्य करते है ,भाजपा के कोई सदस्य ने गंगा जल नही लिया है।
किसानों ने धान बेचना बंद कर दिया है ,उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आएगी तब बेचेंगे कहकर।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT