April 6, 2025
  • 10:34 pm थाना बाराद्वार: विशेष अभियान के तहत अवैध कच्ची महुवा शराब , मोसा. सेे परिवहन करते के 15 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं मोसा के साथ 02 आरोपी गिरफतार कर जेल भेजा गया।
  • 9:36 pm मवेशी चोरी करने वाले आरोपियों को बसंतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार : थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू
  • 6:42 pm सत्ता के संरक्षण में धान खरीदी घोटाला, हर संग्रहण केंद्र में हजारों क्विंटल धान की कमी : सुरेंद्र वर्मा
  • 6:30 pm बस्तर के लोग अब विकास की ओर: नक्सलवाद के खात्मे के साथ लौटेंगे बस्तर के सुनहरे दिन : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
  • 6:20 pm केंद्रीय गृह मंत्री का ऐलान: हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि

जगदलपुर :1अप्रैल2025, नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर के किसानों की समस्याओं को देखते हुए जल सांसधान मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर किसानों के हित में पानी छोड़ा गया। गौरतलब है कि फसलों की सिंचाई को लेकर परेशान किसान इंद्रावती नदी से पानी की मांग को लेकर लगातार पिछले एक महीने से आंदोलन कर रहे थे।
इंद्रावती बचाओ संघर्ष समिति के किसानों ने मंत्री केदार कश्यप से पानी की समस्या दूर करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इसके साथ ही खण्डसरा, नहरनी, केशरापाल, कुम्हली, फ़ाफनी, मूरकुची, बेसोली, बाकेल, सोरगांव, भानपुरी, फरसागुडा के किसानों ने सिंचाई के लिये पानी कि मांग की।

जिस पर विभागीय मंत्री केदार कश्यप के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन के पश्चात आज दिनांक 1 अप्रैल 2025 को कोसार्टेडा जलाशय से रबी सिंचाई हेतु तीसरी बार जलाशय से 6.00 क्यूमेक जल नहरों के माध्यम से छोड़ा गया। कुल 10 mcm पानी सिंचाई हेतु बांध से विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा जिस पर किसानों द्वारा मंत्री श्री केदार कश्यप जी को धन्यवाद देते हुए नवीन जलाशयों के अविलंब निर्माण की मांग की गई है।

जिसे लेकर मंत्री केदार कश्यप ने कहा की विष्णुदेव साय सरकार की पहली प्राथमिकता में प्रदेश के किसान हैं। किसानों को सिंचाई के लिये पानी मिल रहा है। किसानों की मांग पूरी होने से उन्हें राहत मिलेगी और उनकी फसलों को पानी मिलेगा। नहर में पानी छोड़ने से किसानों की सिंचाई की समस्या हल होगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT