थाना बाराद्वार: विशेष अभियान के तहत अवैध कच्ची महुवा शराब , मोसा. सेे परिवहन करते के 15 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं मोसा के साथ 02 आरोपी गिरफतार कर जेल भेजा गया।
HNS24 NEWS April 5, 2025 0 COMMENTS
सक्ति : सक्ती जिले के बाराद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई,विशेष अभियान के तहत अवैध कच्ची महुवा शराब , मोसा. सेे परिवहन करते के 15 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं मोसा के साथ 02 आरोपी गिरफतार कर जेल भेजा गया।थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छग)अप. क्र.77/25 धारा 34(2),42 आब. एक्ट
नाम आरोपी – 1. राजेश कुमार कुर्रे पिता स्व.तेरस राम कुर्रे उम्र 30 वर्ष साकिन गाम लवसरा थाना बाराद्वार जिला सक्ती(छग)
*2.अमर सिंह केंवट उर्फ कमल सिंह केंवट पिता स्व. दुखीराम केंवट उम्र 60 वर्ष साकिन गाम लवसरा थाना बाराद्वार जिला सक्ती(छग)।
घटना का विवरण – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा महोदया द्वारा क्षेत्र मे अवैध जुआ, गांजा व शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले आपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, हरीश यादव , अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर सक्ती के मार्गदशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल थाना बाराद्वार दिनांक 04.04.25 को मुखबीर की सुचना पर शिवम राईस मील के सामने डुमरपारा में टीम बनाकर रेड कार्यवाही कर आरोपीगण 1.राजेश कुमार कुर्रे पिता स्व.तेरस राम कुर्रे उम्र 30 वर्ष साकिन गाम लवसरा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छग) 2. अमर सिंह केंवट उर्फ कमल सिंह केंवट पिता स्व. दुखीराम केंवट उम्र 60 वर्ष साकिन गाम लवसरा थाना बाराद्वार जिला सक्ती(छग) को मोसा मे परिवहन करते डेरागढ़ से बाराद्वार कि ओर जा रहे 15 लीटर हांथ भंटठी से बना कच्ची महुआ शराब कीमती 1500 रूपये एवं मोसा को जप्त किया गया जिसे आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम का सबुत पाये जाने से आरोेपीयानो को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान.न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक लखन पटेल, सउनि. नजीर हुसैन, प्रआर. अरूण कौशिक ,आर. योगेश राठौर, आर. गौतम तेन्दुलकर आर. कंचन सिदार का योगदान रहा।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय युवाओं के साथ ‘जय भीम पदयात्रा’ में हुए शामिल
- शर्मसार करने वाली घटना, एक युवक को निर्वस्त्र कर चौराहे पर बेरहमी से पीटने का मामला
- प्रत्येक जरूरतमंद को किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए सरकार कर रही है भगीरथ प्रयास : मुख्यमंत्री साय
- 100 कोरेक्स नग मादक पदार्थ के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार : थाना बाराद्वार
- प्रकाश इंडस्ट्रीज में लगी आग,13 लोग झुलसे