April 8, 2025
  • 10:40 am वैश्विक शेयर बाज़ारों में भारी गिरावट,डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति का असर दुनिया भर के शेयर बाज़ारों पर
  • 10:37 pm नक्सलवाद के समूल नाश की ओर एक और ऐतिहासिक कदम: दंतेवाड़ा में 26 हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
  • 10:27 pm 8 से 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में आमजन से लिए जाएंगे आवेदन
  • 10:08 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सिकलसेल और थैलेसीमिया जागरूकता एवं एचएलए मैचिंग शिविर का किया शुभारंभ
  • 9:02 pm ट्रंप के टैरिफ से देश की अर्थव्यवस्था तबाह, बड़बोले विषगुरु की नाकामी की सजा भोगने देश के निवेशक मजबूर: सुरेंद्र वर्मा

रायपुर: 31मार्च 2025,राजधानी रायपुर के महादेव घाट के पास का मामला है,सूत्रों के मुताबिक पुरातत्व का मिल रहा है चिन्ह महादेव घाट विसजर्नकुंड के पास, जेसीबी ,टैक्टर लगा है,राजवाड़ा जगह से निकल रहा है सोना चांदी और मूर्तियां बताया जा रहा है सूत्रों के अनुसार, जब हम वास्तु स्थिति देखने पहुंचे तो वहां देखा हमने पुरातत्व के अधिकारी और उनके पूरे टिम मौजूद हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुरातत्व का गुप्त कालीन ब्रिक्स मिल रहा है,पुरानी चीजें मिल रही हैं,आगे तलाश जाती है। एक ईंट को हाथ में लेकर बताया कि 14 से15हजार सालों का पुराना ईंट लग रहा है। विभाग के डायरेक्टर पारख अभी भी खोज बिन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह एरिया ओल्ड रायपुर है, गुप्त कालीन ब्रिक्स मिल रहा है।कल्चुरी काल का अवशेष बेमेल है, सिल लोढ़ा,( सिल बट्टे)मिला है।

बता दें कि जगह यह कुछ लोग उपस्थित हैं  वे बताए कि किला रतन देवी बेगानी के नाम पर था अब यह जमीन मेटल कॉरपोरेशन को बेचा जा चुका है।जमीन मालिक के द्वारा समतली करण जमीन का किया जा रहा है।एरिया 37 एकड़ जमीन है। पहले बेगानी फैमिली का था।

फिर हाल पुरातत्व विभाग ने काम को रुकवा दिया है। तहसीलदार और एसडीएम भी मौजूद रहे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT