April 5, 2025
  • 2:30 pm गृह मंत्री अमित शाह जी बस्तर से नक्सलवाद के खात्मा के लिए गंभीर, इसलिए 5वीं बार आए हैं बस्तर : उप मुख्यमंत्री अरुण साव
  • 1:05 pm सड़क दुर्याघटना,अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे
  • 12:24 pm अनिल कपूर से मनीषा कोइराला तक, मुक्ता आर्ट्स की नई फिल्म ‘अमायरा’ में साई गोडबोले के साथ नई प्रतिभाओं को मौका
  • 12:22 pm यूपी में जारी है, एमपी की बारी है’ नारे के साथ अपना दल (एस) का संगठन विस्तार पर जोर
  • 11:14 pm केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया आत्मीय स्वागत

रायपुर : 29मार्च2025, आज बिलासपुर जिले में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे कार्यक्रम में,पूरा पंडाल मोदी मोदी से गूंज उठा।यह प्यार देखकर गदगद हो उठे देश के प्रधानमंत्री । इस दृश्य को देखते रहे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव। डिप्टी सीएम अरुण साव की मेहनत आखिर रंग लाई और यह बताता है दृश्य,नारे लगना, लाखों लोगों का एकत्र होना,सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम। आखिर कार्यक्रम ने इतिहास रच दिया। विकास की दिशा पर छत्तीसगढ़ सरकार पहले ही चल पड़ी है।इतना बड़ा कार्यक्रम ने आखिर इतिहार रच दिया। यह कहना गलत नहीं होगा कि अरुण साव की मेहनत ही कार्यक्रम  को बनाया ऐतिहासिक। सीएम विष्णु देव साय ने कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी डिप्टी सीएम अरुण साव पर छोड़ दी थी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद सीएम ने डिप्टी सीएम अरुण साव को इसके लिए दिल से बधाई भी दी।

मोदी जी कार्यक्रम सफल होने के पीछे राज है डिप्टी सीएम अरुण साव की मेहनतरात

  • दिन कार्यक्रम स्थल में डटे रहते थे डिप्टी सीएम अरुण साव
  • ताकि कोई कमी न हो तथा कार्यक्रम ऐतिहासिक हो
  • ज्यादा से ज्यादा लोग कार्यक्रम में शामिल हो सकें
  • लोग मोदी जी की ओ बात सुन पाएं जो बात मोदी जी जनता को कहने आए थे
  • कार्यक्रम ऐतिहासिक होने के पीछे डिप्टी सीएम अरुण साव की लगन ,और मेहनत है
  • खाना सोना सब भूलकर कर कार्यक्रम स्थल की निरीक्षण करते रहते थे
  • एक एक जगह जाकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने चेक किया था
  • व्यवस्था, यातायात , सुरक्षा ड्यूटी ,सब चीन खुद ही किए थे चेक
  • ये हैं छत्तीसगढ़ की जिम्मेदार डिप्टी सीएम अरुण साव
HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT