April 3, 2025
  • 10:32 pm थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत माओवादी विरोधी अभियान पर संयुक्त टीम निकली थी
  • 10:08 pm *अंबानी की जियो के लिये मोदी सरकार ने बीएसएनएल को तबाह कर दिया : सुरेंद्र वर्मा
  • 9:57 pm वित्तीय वर्ष 2024-25 में ₹16,390 करोड़ का जीएसटी संग्रह, दर्ज की गई 18 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि
  • 8:38 pm नव सृजन मंच ने किया बेटी वालो का सम्मान
  • 5:57 pm वक़्फ़ संशोधन बिल:देश में पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित करेगा-उपमुख्यमंत्री शर्मा

रायपुर : 29मार्च 2025,दिनांक 29.03.25 को रायपुर पुलिस को एक विडियो प्राप्त हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से हाथ में पिस्टल पकड़कर पिस्टल को कॉक किया जा रहा था।

विडियो को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल रायपुर की टीम के सदस्यों द्वारा विडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान पंडरी रायपुर निवासी कुलेश्वर फरिकार उर्फ स्टील के रूप में करते हुये उसकी पतासाजी कर पकड़ा गया।

पूछताछ में कुलेश्वर फरिकार उर्फ स्टील द्वारा विडियो को खरियार रोड उडीसा में बनाना बताया गया। जिस पर कुलेश्वर फरिकार उर्फ स्टील के विरूद्ध थाना पंडरी में वैधानिक कार्यवाही करने के साथ ही पिस्टल के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।

कुलेश्वर फरिकार उर्फ स्टील पिता अरूण फरिकार उम्र 24 साल निवासी दलदलसिवनी रोड सुमित बाजार के सामने थाना पंडरी रायपुर अपराधिक प्रवृत्ति का है जो पूर्व में थाना पंडरी से अवैध रूप से शराब की बिक्री/तस्करी करते आबकारी एक्ट के प्रकरण में 03 बार तथा मारपीट के प्रकरण में 01 सहित कुल 04 बार जेल निरूद्ध रह चुका है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT