April 5, 2025
  • 11:14 pm केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया आत्मीय स्वागत
  • 11:00 pm सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने रायगढ़ में ट्रेन की स्टॉपेज को लेकर आज नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात कर सौंपा ज्ञापन
  • 10:21 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को खनिज राजस्व में ऐतिहासिक सफलता: वित्तीय वर्ष 2024-25 में 14,195 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड खनिज राजस्व प्राप्त
  • 8:00 pm
  • 5:41 pm रामनवमी के अवसर पर प्रधानमंत्री तमिलनाडु का दौरा करेंगे और रामेश्वरम को मुख्य भूमि से जोड़ने वाले नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन करेंगे

Ayodhya : राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक मणिरामदास छावनी में हुई संपन्न. न्यास की बैठक आज संपन्न हुई. 7 सदस्य बैठक में रहे उपस्थित, चार सदस्य विशेष आमंत्रित के तौर पर थे बैठक में उपस्थित. 4 सदस्य वर्चुअल तौर पर हुए बैठक में शामिल. पदेन सदस्य जिलाधिकारी अवकाश पर रहने के कारण कार्यवाहक जिलाधिकारी बैठक में हुए शामिल.

ट्रस्ट के दो सदस्य अनुपस्थित रहे. व्यस्तता के कारण राज्य सरकार के पदेन सदस्य भी नहीं हुए शामिल. कामेश्वर चौपाल जी के निधन से उनका स्थान हुआ रिक्त. सदस्य कामेश्वर चौपाल और पुजारी सत्येंद्र दास को दी गई इस बैठक में श्रद्धांजलि.
बैठक में अकाउंट को लेकर महत्व की जानकारियां की गई साझा. 5 फरवरी 2020 को हुआ था ट्रस्ट का गठन, 5 वर्षों में ट्रस्ट के अकाउंट से सरकार के विभिन्न एजेंसियों में 396 करोड़ का हुआ है भुगतान. अकेले जीएसटी 272 करोड रुपए दी गई सरकार को. भुगतान का 39 करोड रुपए गवर्नमेंट के अकाउंट में किया गया है जमा, रॉयल्टी के 14 करोड 90 लाख रुपए हुआ है खर्च, 7 करोड़ 40 लख रुपए लेबर फंड के तौर पर श्रमिकों के लिए किया गया भुगतान, इंश्योरेंस पॉलिसी में 4 करोड रुपए का किया गया है भुगतान, अयोध्या विकास प्राधिकरण को जन्म भूमि के नक्शे के लिए 5 करोड रुपए का किया गया भुगतान, ट्रस्ट ने अयोध्या में खरीदी है जमीन रजिस्ट्रेशन फीस रिवेन्यू टैक्स के तौर पर 29 करोड़ का हुआ है भुगतान, 10 करोड़ का बिजली का बिल का हुआ है भुगतान, 14 करोड़ 90 लाख रुपए रॉयल्टी के तौर पर की गई है सरकारों को भुगतान, 5 वर्षों में 2150 करोड़ कुल खर्च का किया है भुगतान, सरकार को 18 परसेंट किया गया है टैक्स भुगतान, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से दिया गया है 200 करोड रुपए का काम, राम कथा संग्रहालय सभागार ट्रस्ट ऑफिस विश्राम स्थल 70 एकड़ के चारों ओर तीन द्वार का निर्माण करेगा उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम, 5 वर्षों में समर्पित की गई राम भक्तों के द्वारा चांदी भारत सरकार के संस्थापक को 944 किलो चांदी की गई थी सौंपी, चांदी की शुद्धता लगभग 92 परसेंट है, शुद्ध चांदी शुद्ध चांदी की 20-20 किलो की ईट बनकर आ चुकी है जो बैंक के लॉकर में रखी गई है सुरक्षित.

मंदिर निर्माण को लेकर के भी बैठक में दी गई है जानकारी, जून तक तैयार हो जाएगा रामलला का मंदिर, परकोटा निर्माण का कार्य लगभग चलेगा अक्टूबर तक,शबरी निषाद और ऋषियों के सप्त मंदिर मई माह में हो जाएंगे पूरे, शेषा अवतार मंदिर का निर्माण अगस्त में होगा पूरा,मंदिर निर्माण का कार्य 96% हुआ है पूरा,संत तुलसीदास जी की प्रतिमा अपने स्थान पर हो गई है स्थापित, रामनवमी को तुलसीदास के प्रतिमा का कर दिया जाएगा अनावरण, जनता के दर्शन के लिए होंगे उपलब्ध, 30 अप्रैल तक राम मंदिर में बनाए जाने वाले सभी मंदिर की मूर्तियां अपने स्थान पर हो जाएगी स्थापित, राम मंदिर में यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया जाएगा गेस्ट हाउस, यात्रियों के सहयोग से नॉमिनल खर्च देकर के यात्री ले सकते हैं इसका लाभ, 29 मार्च से रामनवमी के उपलक्ष में अंगद टिला पर होगी अतुल कृष्ण भारद्वाज की राम कथा, राम जन्म भूमि में भगवान के फूल बंगला भोग और आरती करवा सकेंगे राम भक्त, राम जन्मभूमि में भी विस्तृत पारदर्शिता के साथ बनेगी रूपरेखा, वेबसाइट पर होगी जानकारी उपलब्ध,

रामनवमी पर होगा बाल्मीकि रामायण का पारायण, रामचरितमानस का पारायण, ठाकुर रामायण का होगा पाठ, दुर्गा सप्तशती का एक लाख मत्रों की दी जाएगी आहुति, रामनवमी पर दोपहर 12:00 बजे सूर्य की किरण रामलला के ललाट को करेगी प्रकाशित, लगभग 4 मिनट तक भगवान सूर्य करेंगे रामलला के मस्तक का अभिषेक, दूरदर्शन 50 से ज्यादा स्थलों पर आम जनता के लिए सूर्य के तिलक का करेगी सीधा प्रसारण, नगर में लगाया जाएगा एलसीडी, लार्सन टुब्रो को मंदिर निर्माण के लिए 1200 करोड रुपए किया गया भुगतान,

बैठक में जानकारी दी गई कि आचार्य सत्येंद्र दास के बाद अब नहीं होगा कोई राम मंदिर में मुख्य पुजारी…

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT