साज़िश बेनक़ाब, सीधे साधे मंत्री लखन लाल देवांगन को फ़साने के लिए पार्षदों को खुला ऑफ़र, ऑडियो वायरल
HNS24 NEWS March 16, 2025 0 COMMENTS
कोरबा : सभापति चुनाव में हार के बाद कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन और भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास महतो के ख़िलाफ़ हितानन्द अग्रवाल और उसके क़रीबी बद्री अग्रवाल द्वारा रची जा साज़िश का बड़ा ख़ुलासा हुआ है। एक यू ट्यूब पर ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है,हम उस यू ट्यूब का लिंक शेयर करते हैं,उस यू ट्यूब पर ऑडियो के माध्यम से खुलासा हो रहा है। कोरबा सभापति चुनाव के बहाने बड़े नेताओं को निपटाने की साजिश एक यू ट्यूब पर हुई।
यू ट्यूब पर हितानन्द अग्रवाल पार्षदों से बोली लगा रहा है, मंत्री देवांगन और विकास महतो के ख़िलाफ़ झूठा बयान बोलवाने के लिए ५० हज़ार से लेकर एक लाख तक सेटिंग करने के फ़िराक़ में है।
इसका ख़ुलासा ऑडियो काल रिकॉर्ड से हुई है। पिछले कुछ दिनों से हितानन्द अग्रवाल और बद्री अग्रवाल अपने कुछ गुर्गों के माध्यम से इस कारनामे को अंजाम देने में जुटे हैं।
१७ को भाजपा की जांच टिम आने वाली है, जाँच टिम के सामने मंत्री देवांगन के ख़िलाफ़ झूठा और मनगढ़न्त बयान देने के लिये ये पूरी साज़िश रची जा रही है।
0 बालकोनगर के पत्रकारों को दिया ठेका, पार्षदों का वीडियो बनाने पर 50 हज़ार तक का इनाम
बताया जा रहा है की हितानन्द अग्रवाल ने सभापति चुनाव में हार के बाद बाल्को नगर के कई पत्रकारों को अपने घर पर बुलाकर यह रणनीति बनाई थी, पत्रकारों को कहा गया था की पार्षदों का मंत्री और विकास महतो के ख़िलाफ़ झूटा और मनगढ़नत वीडियो बनाकर लाने पर 50 हज़ार तक की राशि पर बात हुई थी। जिसके मुताबिक़ पार्षदों को भी एक लाख तक की राशि देने पर डील हुई थी।
0 लखन का मन्त्री पद जाएगा, लेकिन अरुण साव तो रहेगा: बद्री अग्रवाल
ऑडियो में बद्री अग्रवाल का कहना है की चिंता की कोई बात न्ही है, जो पार्षद झूठा बयान देगा उसके लिए हम खड़े है, लखन का मंत्री पद तो जाएगा, लेकिन अरुण साव तो रहेगा। यह बद्री के बोल हैं जो की अब तक सार्वजनिक तौर पर अब तक अरुण साव को जी और भिया के नाम से बोलते रहे है। वार्ड म पूरा काम होगा चिंता की कोई बात न्ही है।।
0 बंदे, मैत्री, रजत से बात करो, सब फ़ाइनल है: हितानन्द अग्रवाल
हितान्नद अग्रवाल पार्षदों को ख़रीदने कोई कसर न्ही छोड़ना चाहता, रिकॉर्डिंग म आप स्पस्ट सुन सकते है की किस तरह भाजपा के पार्षदों बंदे, मैत्री, रजत से बात कर उनसे झठा बयान के लिए डील की जा रही है।
0 वीडियो बनाने का 50 हज़ार,जाँच दल को बयान देने के बाद 50 हज़ार
हितानन्द अग्रवाल और उसके क़रीबी ने बड़े ही शातिर तरीक़े से साज़िश रची है। पार्षदों को वीडियो बनाने का 50 हज़ार और जाँच दल के आगे बयान देने के बाद 50 हज़ार देने की डील की गई है । यहाँ तक की जाँच दल के सामने बयान देते समय कॉल चालू करने की भी बात हुई है, ताकि बयान की पुष्टि बाहर बैठे हितानन्द तक पहुच सके।
0 पार्षद बोलने को तैयार नहीं, हितानन्द के मसूबों पर फिरा पानी
एक रिकॉर्ड में आप सभी सुन सकते है की पत्रकार द्वारा हित्तानंद से कहा जा रहा है की पार्षद मंत्री और विकास महतो के ख़िलाफ़ कुछ बोलने को तैयार नहीं है, क्योंकी उन्होंने कुछ कहा नहीं है। जब हितानन्द से कहा गया की लेकिन वो आपके लिए बोलने को तैयार है तो हितानन्द का कहना था की आप देख लो, बात कर लो, मिलने आइए।।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- दुर्ग की घटना से हम सभी दुःखी,कांग्रेस गंभीर मामले पर ना करें राजनीति, आरोपी के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई : उप मुख्यमंत्री अरुण साव
- वन मंत्री केदार कश्यप ने नंदनवन जंगल सफारी में किया नियोनेटल केयर यूनिट और प्रशासनिक भवन का उद्घाटन
- प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से निगम-मंडल के नवनियुक्त अध्यक्षों ने की सौजन्य भेंट
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से एसईसीएल के नवनियुक्त सीएमडी हरीश दुहन ने की सौजन्य भेंट