April 8, 2025
  • 2:45 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से निगम-मंडल के नवनियुक्त अध्यक्षों ने की सौजन्य भेंट
  • 1:57 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से एसईसीएल के नवनियुक्त सीएमडी हरीश दुहन ने की सौजन्य भेंट
  • 12:23 pm मुख्यमंत्री का संदेश: पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार
  • 12:19 pm गोंडवाना सामाजिक भवन के जीर्णाेद्धार, बाउंड्री वॉल के लिए 80.48 लाख रूपए की घोषणा
  • 12:14 pm शिवप्रकाश 9 को पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की बैठकें लेंगे

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में लगभग 15 वर्षों से 43301 स्कूल सफाई कर्मचारी सदस्य कार्यरत हैं। स्कूल में केवल 2 घंटे काम करना निर्धारित है काम के एवज में प्रतिमाह 3000 से 3400 मानदेय भुगतान किया जाता है। चुंकि प्रदेश के 90% स्कूलों में भृत्य, नहीं होने के कारण,स्कूल सफाई कर्मचारी सदस्य ,भृत्य के काम को करते हैं। जिसके कारण अन्य जगह काम करने नहीं जा पाते हैं और महंगाई भरे दौर में 3000 से 3400 में अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पाते इसलिए संघ पिछले 14 वर्षों से पूर्णकालीन कलेक्टर दर की मांगों को पूरा किए जाने को लेकर मांग करते आ रहे हैं पूर्व कांग्रेस सरकार के द्वारा संघ की मांगों को पूरा करने के लिए लिखित रूप में आश्वासन दिया गया था जो कि पूरा नहीं किया।

इसलिए वर्तमान सरकार से जन घोषणा पत्र में 50% वेतन वृद्धि के वादा को पूरा करने के लिए संघ के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा जशपुर जिले के सी एम निवास बगिया में मुलाकात कर संघ की मांगों को मार्च बजट में शामिल कर पूरा करने के लिए ज्ञापन सौपा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बजट में मांग को शामिल करने के लिए आश्वासन दिया है। जिससे कि संगठन को सरकार से आशा और उम्मीद की किरण नजर आ रही है।
मुलाकात के दौरान प्रदेश सलाहकार रामजीत चौहान सरगुजा संभाग अध्यक्ष दुलारचंद कश्यप संभाग संरक्षक आनंद गुप्ता, मनमोहन दास, देवेंद्र यादव, उमाकांत चौहान शामिल थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT