मिशन 65 प्लस के लक्ष्य को साधने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह छत्तीसगढ़ प्रवास पर
HNS24 NEWS November 11, 2018 0 COMMENTS
छत्तीसगढ़ : रायपुर एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के चुनाव का मतदान हो रहा है, जिसमें सभी 18 सीटों पर भाजपा ने कमल खिलने का दावा किया है। वहीं दूसरे चरण के चुनावी रण में मिशन 65 प्लस के लक्ष्य को साधने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। भाजपा कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष के अधिकारिक दौरे की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरेे से ना सिर्फ आज मतदान सम्पन्न होने वाले 18 विधानसभा क्षेत्रों में सकारात्मक असर पड़ेगा, वरन शेष 72 सीटों में भी विजय अभियान का आगाज होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 12 नवंबर को निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे बिलासपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज दोपहर 11ः45 बजे शिवरीनारायण (विधानसभा पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा), 1ः10 बजे पाटन (विधानसभा पाटन, जिला दुर्ग), और दोपहर 2ः30 बजे महादेव वल्लभाचार्य परिसर चंपारण (विधानसभा अभनपुर जिला रायपुर), में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
अगले दिन 13 नवंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबह 11ः40 बजे घरघोड़ा (विधानसभा धरमजयगढ़, जिला रायगढ़), दोपहर 01ः10 बजे जैजैपुर (विधानसभा जैजैपुर, जिला जांजगीर-चांपा), दोपहर 2ः35 बजे तखतपुर (विधानसभा तखतपुर, जिला बिलासपुर) और शाम 4ः15 बजे साजा (विधानसभा साजा, जिला बेमेतरा) में भव्य जन-सभाओं को संबोधित करेंगे।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- वक्फ कानून” पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी
- उर्दू विदेशी भाषा नहीं, इसी धरती पर पैदा हुई
- पेट्रोल-डीजल सस्ता होने की उम्मीद,कच्चे तेल के दामों में रिकॉर्ड गिरावट !
- जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विभागीय समीक्षा बैठक, अधिकारीयों को दिए नियत समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश
- महोदव एप के पैनलों से ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वाले 08 अंतर्राज्यीय सहित कुल 14 सटोरिये गिरफ्तार