डाक मतपत्र की अनुपलब्धता से शासकीय कर्मचारी मताधिकार से होंगे वंचित
HNS24 NEWS November 11, 2018 0 COMMENTS
छत्तीसगढ़ : रायपुर 11 नवंबर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एम.ए. इकबाल ने कहा कि हजारों शासकीय कर्मचारी जिनकी चुनाव में ड्यूटी लगी है, उन्हें विधानसभा 2018 के प्रथम चरण चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करने से वंचित होना पड़ सकता है क्योंकि शासकीय मुद्रणालय राजनांदगांव में डाक मतपत्रों की छपाई नहीं होने से यह संकट उत्पन्न हो गया है। डाक मतपत्र क्योंकि एक गोपनीय एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसे बाहर किसी प्रिंटिंग प्रेस आदि से नहीं छपाया जा सकता। यह निर्वाचन आयोग की और शासकीय मुद्राणालय राजनांदगांव की घोर लापरवाही का नतीजा है कि चुनाव की आवश्यक ड्यूटी में जाने को मजबूर शासकीय कर्मचारियों को डाक मतपत्र उपलब्ध नहीं हो पा रहे है।
डाक मतपत्र नहीं मिलने से छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संगठनों ने भी चिंता जाहिर की है और कहा है कि चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को यदि डाक मतपत्र उपलब्ध नहीं कराये गये तो वे अपने मताधिकार के उपयोग से वंचित हो जायेंगे। ऐसी स्थिति में इसके लिये कौन जिम्मेदार है? यह प्रश्न कांग्रेस पार्टी कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता एम.ए. इकबाल ने निर्वाचन आयोग तथा शासकीय मुद्राणालय पर आरोप लगाया है कि डाक मतपत्र के समय पर छपाई नहीं हो पाना और उसे चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को समय पर वितरित नहीं किया जाना एक गंभीर अपराध है, यह एक षड़यंत्र है। क्योंकि शासकीय कर्मचारी चाहे वे फील्ड में कार्य कर रहे हो या मंत्रालय में कार्य कर रहे हो, सभी के मन में रोष है कि 5 वर्ष में एक बार अपने पसंद की सरकार चुनने का अवसर मिलता है और इस अवसर को निर्वाचन आयोग तथा शासकीय मुद्राणालय की लापरवाही के कारण वंचित होना पड़ रहा है जो दुर्भाग्यजनक है। चुनाव में किन्ही-किन्ही विधानसभा क्षेत्र में 100-50 वोटों की मार्जिंन से चुनाव का निर्णय होता है।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- वक्फ कानून” पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी
- उर्दू विदेशी भाषा नहीं, इसी धरती पर पैदा हुई
- पेट्रोल-डीजल सस्ता होने की उम्मीद,कच्चे तेल के दामों में रिकॉर्ड गिरावट !
- जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विभागीय समीक्षा बैठक, अधिकारीयों को दिए नियत समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश
- महोदव एप के पैनलों से ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वाले 08 अंतर्राज्यीय सहित कुल 14 सटोरिये गिरफ्तार