April 8, 2025
  • 9:22 pm एफसीआई में तेजी से चांवल जमा कराएं: खाद्य मंत्री बघेल
  • 9:10 pm समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए ‘सुशासन तिहार’ शुरू
  • 4:39 pm दुर्ग की घटना से हम सभी दुःखी,कांग्रेस गंभीर मामले पर ना करें राजनीति, आरोपी के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई : उप मुख्यमंत्री अरुण साव
  • 4:33 pm वन मंत्री केदार कश्यप ने नंदनवन जंगल सफारी में किया नियोनेटल केयर यूनिट और प्रशासनिक भवन का उद्घाटन
  • 3:12 pm प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़

:नेपाल के काठमांडू :  *नेपाल के काठमांड से आ रही बहुत ही दुखद खबर.*

*- नेपाल में भूस्खलन से यात्रियों से भरी दो बसें त्रिशूली नदी में बही, हादसे में मरने वालों में कई उत्तर प्रदेश के भी.*

*- उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय ने श्रावस्ती जिले के एडीएम एफआर अमरेंद्र वर्मा को कोर्डिनेशन के दिये निर्देश.*

*- राहत आयुक्त जीएस नवीन ने महाराजगंज के आपदा विशेषज्ञ को मौके पर जाकर हालात का जायजा लेने के दिये निर्देश.*

*- नेपाल में हुए हादसे का जायजा लेने के लिए महाराजगंज के आपदा विशेषज्ञ अपनी टीम के साथ निकले..नेपाल में बड़ा हादसा, भूस्खलन से नदी में बह गईं दो बसें, 60 यात्री डूबे… रेस्क्यू जारी, गौर आ रही थी गणपति डीलक्स बस.

बैरगनिया (सीतामढ़ी).नेपाल में यह हादसा आज सुबह करीब 3:30 बजे हुआ. जिसमें भूस्खलन के कारण लगभग 63 यात्रियों को ले जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं. फिलहाल दोनों बसों की तलाश जारी है, लेकिन भारी बारिश के कारण बचाव अभियान में परेशानी आ रही है. पुलिस अधीक्षक भावेश रिमल ने बताया कि नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल के जवान बचाव अभियान में जुटे हुए हैं.

नेपाल में आज सुबह भूस्खलन के कारण लगभग 63 यात्रियों को ले जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं. जानकारी के अनुसार दोनों बसों में बस चालकों सहित कुल 63 लोग सवार थे. यह हादसा सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुआ है. चितवन के जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया कि हम घटना स्थल पर हैं और तलाशी अभियान जारी है. लगातार बारिश के कारण रेस्क्यू में बाधा आ रही है…

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT