April 5, 2025
  • 12:24 pm अनिल कपूर से मनीषा कोइराला तक, मुक्ता आर्ट्स की नई फिल्म ‘अमायरा’ में साई गोडबोले के साथ नई प्रतिभाओं को मौका
  • 12:22 pm यूपी में जारी है, एमपी की बारी है’ नारे के साथ अपना दल (एस) का संगठन विस्तार पर जोर
  • 11:14 pm केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया आत्मीय स्वागत
  • 11:00 pm सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने रायगढ़ में ट्रेन की स्टॉपेज को लेकर आज नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात कर सौंपा ज्ञापन
  • 10:21 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को खनिज राजस्व में ऐतिहासिक सफलता: वित्तीय वर्ष 2024-25 में 14,195 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड खनिज राजस्व प्राप्त

रायपुर : दो सालों चर्चित महादेव सट्टा ऐप का तार की एक और कड़ी का खुलासा हुआ है।महादेव सट्टा ऐप प्रकरण में आरोपी अर्जुन यादव से पूछताछ पर महत्वपूर्ण खुलासा हुआ है।

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा महादेव सट्टा ऐप मामले में बर्खास्त आरक्षक अर्जुन यादव को पचमढ़ी से हिरासत में लेकर रायपुर लाया गया था और पूछताछ के बाद आरोपी की महादेव ऐप में संलिप्तता पाये जाने से आरोपी को गिरफ्‌तार करके ब्यूरो द्वारा पूछताछ के लिये उसे 05 दिवस की पुलिस रिमाण्ड में लिया गया है ।

  • आरोपी ने पूछताछ में अब तक 20 से अधिक महादेव ऐप के पैनल का संचालन करना स्वीकार किया है जिसमें से वर्तमान में 04 पैनल श्रीलंका और 01 पैनल कोलकाता में चलना बताया। आरोपी से प्राप्त पैनलों के संबंध में जानकारी के आधार पर रायपुर पुलिस की टीम द्वारा कोलकाता में कार्यवाही की जा रही है। आरोपी अर्जुन यादव के मोबाइल फोन में महादेव ऐप से जुडे हुए बहुत से Whatsapp ग्रुप भी मिले हैं जिनमें से कुछ ग्रुप RTGS एकाउन्ट से और कुछ ग्रुप फेक एकाउन्ट से संबंधित हैं। ब्यूरो की टीम द्वारा ग्रुप्स से प्राप्त जानकारी के आधार पर 200 से अधिक ऐसे बैंक एकाउन्ट को चिन्हां बीवीकित करके लगभग 03 करोड रूपये की राशि इन बैंक खातों में फीज करवाया गया है। आरोपी से महादेव ऐप के पैसे से खरीदी गई एक FOURTUNER गाड़ी भी जप्त की गई है। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।
HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT