May 6, 2024
  • 9:01 pm छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार का 350 करोड़ का आयुष्मान घोटाला उजागर
  • 8:41 pm कांग्रेस से राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के इस्तीफे पर भाजपा ने दागे तीखे सवाल
  • 3:08 pm प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ आरोपी शेख रहमान कुरैशी गिरफ्तार
  • 2:21 pm बृजमोहन की पत्नी ने झलकी में जल संसाधन विभाग की जमीन गलत तरीके से कब्जा कर रिसॉर्ट बनाया
  • 1:55 pm गौवंश और साधु-संतों की हत्या करवाने का कांग्रेस का पुराना इतिहास रहा है-संतोष पाण्डेय

रायपुर : दो सालों चर्चित महादेव ऐप किनके किनके संरक्षण में संचालित हो रहा था यह तो बड़ा सवाल है,ED ने कई नामों का खुलासा किया है,उनमें नेताओं ,अधिकारियों का नाम आया है,लेकिन इनके सिवाय क्या अन्य लोगों ने भी दिया है संरक्षण,अगर दिया है तो कब उजागर होगा उनका नाम।

सवाल तो यह भी है कि मकड़ी जाल की तरह फैलने वाले महादेव ऐप क्या सिर्फ अधिकारी और नेताओं के संरक्षण में चल रहा था या कोई और लोग भी शामिल थे।  ED उनको कब बेनकाब करेगी। सूत्र तो बताते हैं कि ED को कई सबूत मिले हैं,कुछ डायरी मिली है। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि कुछ चटोरे पत्रकार भी है लिस्ट में,लेकिन सच्चाई तो ED के पास है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT