April 12, 2025
  • 10:40 pm शर्मसार करने वाली घटना, एक युवक को निर्वस्त्र कर चौराहे पर बेरहमी से पीटने का मामला
  • 9:25 pm प्रत्येक जरूरतमंद को किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए सरकार कर रही है भगीरथ प्रयास : मुख्यमंत्री साय
  • 8:05 pm 100 कोरेक्स नग मादक पदार्थ के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार : थाना बाराद्वार
  • 7:30 pm प्रकाश इंडस्ट्रीज में लगी आग,13 लोग झुलसे
  • 7:23 pm हीरापुर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

रायपुर  : थाना डी डी नगर का मामला, दिनांक 23.01.2024 को मामले का पीड़ित शेख अयान उम्र – 19 वर्ष शाम करीबन 07.00 बजे न्यु चंगोराभाठा, शीतला मंदिर के पास अपने दोस्तों के साथ आग ताप रहा था तभी मोहल्ले के चेतन देवांगन, तोरन देवांगन एवं अप्चारी बालक आये और पुराने विवाद की बात को लेकर शेख अयान को मां बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये जान से मारने की नियत से अपने पास रखे चाकू से सिर, कंधे, गले, पेट, छाति एवं दाहिने जांघ में चोट मारे है मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दौरान आरोपीगणो को दिनांक 26-01-24 को पकड़ा गया आरोपियो एंव विधि के साथ संघर्षरत बालक से पूछताछ मेमोरण्डम कथन लिया गया मेमोरण्डम कथनो के आधार पर आरोपियो द्वारा घटना में प्रयुक्त दो बटनदार धारदार चाकू एंव प्रयुक्त मो0सा0 हिरो स्पलेण्डर क्रमांक CG 04 PG 1493 पेश करने पर तथा विधि से संघर्षरत बालक द्वारा घटना में प्रयुक्त एक लकड़ी का बत्ता पेश करने पर जप्त किया गया। आरोपियो को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT