दो आरोपियो को आर्म्स एक्ट के तहत किया गिरफ्तार : थाना प्रभारी एमन साहू
HNS24 NEWS September 1, 2023 0 COMMENTS
राजनांदगांव : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व मे असामाजिक तत्वों एवं चाकुबाजो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 1.09.2023 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पुराना बस स्टैण्ड राजनांदगांव में दो व्यक्ति अपने पास हथियार चाकू लेकर घुम रहा है, लोग दहशत में है, कि सूचना पर थाने से तत्काल पुलिस बल मौके पर भेजकर घेराबंदी कर पकडे आरोपी हेमंत उमरेडकर उर्फ मोनू उमरेडकर पिता सुधीर उमरेडकर उम्र 30 सालसाकिन शांतिनगर वार्ड नं0 05 गली नं0 05 ओ0पी0 चिखली राजनांदगांव के कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू तथा आरोपी मोनू मानिकपुरी पिता जानिक दास मानिकपुरी उम्र 28 साल साकिन शंकरपुर ओ0पी0 चिखली राजनादगांव छ0ग0 के कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
दोनो आरोपियों का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत पाये जाने से पृथक-पृथक अपराध क्र0 674/23, 675/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया। एक आरोपी पूर्व में मारपीट,चोरी एवं एक आरोपी हत्या के मामले में जेल जा चुका है।
कृपया मेरे YouTube channel ko subscribe कर हमें बनाए रखें,,, “मोर सोंच” से बने रहें
उपरोक्त कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू, प्र0आर0 जी सिरील, संदीप चैहान, आर0 प्रख्यात जैन,रंजीत चैरसिया, रामखिलावन सिन्हा, देवनाथ साहू एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
नाम आरोपीः- 1. हेमंत उमरेडकर उर्फ मोनू उमरेडकर पिता सुधीर उमरेडकर उम्र 30 साल साकिन शांतिनगर वार्ड नं0 05 गली नं0 05 ओ0पी0 चिखली राजनांदगांव
2. मोनू मानिकपुरी पिता जानिक दास मानिकपुरी उम्र 28 साल साकिन शंकरपुर ओ0पी0 चिखली राजनादगांव छ0ग0
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- अब ग्रामीण जान चुकें है बंदूक नहीं, विकास की राह ही बदलाव का मार्ग है-उपमुख्यमंत्री शर्मा
- सनकी पुत्र द्वारा कुत्ता ख़रीदने पैसा नहीं देने पर हथौड़ी से वार कर अपनी माँ का किया हत्या और पत्नी हुई घायल
- लाला का चेहरा, जन की चेतावनी
- सुप्रीम कोर्ट वक्फ एक्ट पर बड़ी खबर, नए वक्फ संशोधन कानून पर फिलहाल अमल नहीं
- सुहाग” फिल्म में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों का सजीव चित्रण – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय