April 12, 2025
  • 12:23 am डिजिटल डाटा कानून के खिलाफ उतरा विपक्ष,धारा 44 (3) को निरस्त करने की मांग
  • 12:18 am पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी ने पति, सास व ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया
  • 11:58 pm मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने प्रदाय किया देश के पहले लिथियम ब्लॉक का कंपोजिट लाइसेंस अनुबंध
  • 11:51 pm मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने समाधान शिविरों में सुनीं जनसमस्याएं
  • 11:25 pm 18 से 21 अप्रैल तक दुर्ग से रायपुर तक पदयात्रा, 21 को मुख्यमंत्री निवास का कांग्रेस करेगी घेराव

रायपुर, 28 दिसम्बर 2022/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहाँ उनके निवास कार्यालय में बुद्धिस्ट अल्पसंख्यक संविधानिक भिक्खु संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष  भदन्त हर्षबोधी महास्थवीर के नेतृत्व में संघ के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की । उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल को शॉल और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा दिशाभूमि नागपुर में 26, 27 और 28 जनवरी को आयोजित तीन दिवसीय संघयान संकल्प परिषद में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया । मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए संघ के सदस्यों को धन्यवाद दिया ।

इस अवसर पर संघ के सदस्यों में  प्रशांत इलमकार,  संजय गजघाटे, बालेश्वर चौरे और  बिंबिसार भी उपस्थित थे ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT