April 13, 2025
  • 1:17 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय युवाओं के साथ ‘जय भीम पदयात्रा’ में हुए शामिल
  • 10:40 pm शर्मसार करने वाली घटना, एक युवक को निर्वस्त्र कर चौराहे पर बेरहमी से पीटने का मामला
  • 9:25 pm प्रत्येक जरूरतमंद को किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए सरकार कर रही है भगीरथ प्रयास : मुख्यमंत्री साय
  • 8:05 pm 100 कोरेक्स नग मादक पदार्थ के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार : थाना बाराद्वार
  • 7:30 pm प्रकाश इंडस्ट्रीज में लगी आग,13 लोग झुलसे

लखनऊ : राज्य में चुनाव की घोषणा (UP Election 2022) के बाद से ही सियासी उलटफेर जारी है। 3 दिन में उत्तर प्रदेश कैबिनेट (UP Cabinet) के 7 विधायकों ने इस्तीफा (Resign) दे दिया है। दरअसल उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट (Yogi cabinet) को एक और बड़ा झटका लगा। जहां विधायक मुकेश वर्मा (MLA Mukesh Verma) ने अपना इस्तीफा सौंपा है।

मुकेश वर्मा फिरोजाबाद के शिकोहाबाद निर्वाचन क्षेत्र से विधायक है। वहीं बीते 3 दिन में उत्तर प्रदेश बीजेपी (BJP) का साथ छोड़ने वाले मुकेश वर्मा बीजेपी के 7वे विधायक हैं। वही अपना इस्तीफा सौंपते हुए मुकेश वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा 5 साल में दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के नेता पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। वहीं समुदाय की उपेक्षा की जा रही है। इसलिए मैं बीजेपी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

बता दें कि ऐसा ही आरोप से पहले दारा सिंह चौहान द्वारा लगाया गया था। बुधवार को दारा सिंह चौहान (Dara singh chouhan) ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मामला पल-पल बदल रहा है। पिछले 3 दिन में 7 विधायक खोने के साथ ही बीजेपी ने 48 घंटे में दो विधायक हासिल किए हैं। हालांकि कांग्रेस के दो विधायक और सपा के हरिओम यादव बुधवार को बीजेपी में शामिल हुए हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT