April 11, 2025
  • 9:07 am अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप टैरिफ मामले में अब यू टर्न
  • 8:59 am विदेशी महिला तस्कर के पेट से निकले 34 कैप्सूल
  • 8:56 am भाजपा अध्यक्ष का चुनाव इसी महीने
  • 8:49 am मुंबई हमले के शामिल थे तहव्वुर राणा, NIA कस्टडी में
  • 11:00 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आए केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी से सौजन्य मुलाकात की

छत्तीसगढ़ : रायपुर कल दिनांक 03 मार्च को थाना गोलबाजार पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि मोती बाग चैक यूनियन क्लब के सामने खण्डहरनुमा झोपड़ी के पास एक व्यक्ति द्वारा गांजा एवं चरस पाउडर की बिक्री की जा रही है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना गोलबाजार की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया जहाॅ एक व्यक्ति को गांजा एवं चरस की बिक्री करते होना पाये जाने पर टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया । पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम मोह0 अजहर निवासी टिकरापारा रायपुर का होना बताया तलाशी लेने पर उसके कब्जे से थैले में छोटे अलग-अलग पुड़ियों में रखे 550 ग्राम गांजा एवं 230 ग्राम चरस कीमती लगभग 1,00,000 (एक लाख) रूपये जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 54/19 धारा 18 व 20 नारकोटिक्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है। नशीली पदार्थो का कारोबार करने वाले अपराधियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। गिरफ्तार आरोपी : 01. मोह0 अजहर पिता मोह0 अफजल उम्र 25 साल निवासी गरीब नवाज चैक संजय नगर टिकरापारा हाल नसीम चिकन शाॅप मछली लाईन शास्त्री मार्केट थाना गोलबाजार जिला रायपुर।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT