April 19, 2024
  • 11:40 pm *ओडिशा के झारसागुड़ा में महानदी में हुए नाव हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख, रेस्क्यू के लिए दिए आवश्यक निर्देश
  • 7:02 pm कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने की शुरुआत बस्तर ने कर दी : ओपी चौधरी
  • 5:09 pm वोटर टर्न आउट एप के माध्यम से जान सकते हैं वोटर टर्न आउट की अद्यतन स्थिति
  • 5:03 pm महिला समूहों से फोन पर जुड़ते हैं विष्णुदेव साय, करते हैं सीधी बात
  • 1:35 pm बीजापुर में आईईडी बलास्ट से सीआरपीएफ का असिटेंड कमांडेंट घायल.

छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर में पं.रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर एवं इंडियन यूनिवर्सिटी , न्यु दिल्ली के सयुंक्त तत्वावधान में 12 वीं दक्षिण एशियाई यूनिवर्सिटी उत्सव पांच दिवसीय आयोजन पं.दीनदयाल ऑडिटोरियम में किया जा रहा है।उत्सव का उदघाटन  दिनांक 22 फरवरी को छ. ग.के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों से सम्पन्न हुआ।

उत्सव में भारत देश के अलावा अन्य पाँच देश-बांग्लादेश, भूटान,म्यांमार ,नेपाल, श्रीलंका देश के विभिन्न यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है। कार्यक्रम में  बंगाली क्लासिकल फोक डांस ,आर्केस्ट्रा ग्रुप डांस ,कल्चरल शोकेसिंग जैसे अलग अलग एक्टिविटी हुई। श्री चंद्रासकथारेन्द्र सरस्वती  यूनिवर्सिटी कांचीपुरम, तमिलनाडु की छात्रा- कोडिगण्टी काव्या ने महिषासुर मर्दिनी कुचिपुड़ी डांस की प्रस्तुति दी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT