
छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के टुल्लेर के जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सल कैंप को ध्वस्त कर दिया है। मौके से बड़ी मात्रा में हथियार व गोली बारूद बराम हुआ है। ये जानकारी बस्तर के डीआई जी पी. सुंदरराज ने दी। उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार की है। सीआरपीएफ की 150वीं और कोबरा की 206वीं बटालियन के साथ ये मुठभेड़ हुई थी। अभी भी टीम वहां से वापस नहीं लौटी है। हम जैसे ही टीम वापस आएगी पूरा विवरण दे सकेंगे।
नक्सली कैंप होने की मिली थी सूचना:
बस्तर के डीआईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि कल इलाके में नक्सली कैंप होने के इनपुट मिले थे। इसके बाद जवानों को रवाना किया गया। जैसे ही जवानों का दल वहां पहुंचा पहले से घात लगाए जवानों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर बड़ी मात्रा में हथियार और गोली बारूद तथा नक्सल साहित्य बरामद हुआ है। सुरक्षाबलों की टीम अभी भी मौके से वापस नहीं लौटी है। इसी वजह से पूरा विवरण नहीं मिला है।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप टैरिफ मामले में अब यू टर्न
- विदेशी महिला तस्कर के पेट से निकले 34 कैप्सूल
- भाजपा अध्यक्ष का चुनाव इसी महीने
- मुंबई हमले के शामिल थे तहव्वुर राणा, NIA कस्टडी में
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आए केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी से सौजन्य मुलाकात की