April 11, 2025
  • 9:07 am अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप टैरिफ मामले में अब यू टर्न
  • 8:59 am विदेशी महिला तस्कर के पेट से निकले 34 कैप्सूल
  • 8:56 am भाजपा अध्यक्ष का चुनाव इसी महीने
  • 8:49 am मुंबई हमले के शामिल थे तहव्वुर राणा, NIA कस्टडी में
  • 11:00 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आए केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी से सौजन्य मुलाकात की

छत्तीसगढ़ : जिला जांजगीर -चाँपा दिनाँक  24 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक नीतू कमल (भा. पु. से.)द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाओं के धर पकड व विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश

पर अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पंकज चंद्रा तथा अनु अधिकारी पुलिस चाम्पा  उदयन बेहार के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कि सदर बाजार थाना चाम्पा का मनोज मेडिकल संचालक लोकश अग्रवाल नशीली कोडीन युक्त सीरप बिक्री कर रहा है की सूचना पर थाना चम्पा स्टाफ को साथ लेकर रेड कर अवैध नशीली कोडीन युक्त सीरप RC -kuff plus 100 ml वाली 170 नग को जप्त किया गया बाद थाना चाम्पा में एन.डी. पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही में क्राइम ब्रांच टीम स उ नि मुकेश पाण्डेय प्र आर मनोज तिग्गा, आर. राजेश धीरहि, राघवेंद्र, दुर्गेश खूंटे, विवेक सिंह, तथा थाना चाम्पा स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

नाम आरोपी-1लोकश अग्रवाल पिता मनोज अग्रवाल उम्र 27 सदर बाजार चाम्पा थाना चाम्पा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT