
पारस राठौर : तुरकिया। म प्र सरकार में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा आज मंत्री बनने के बाद पहली बार मंदसौर जिले में आगमन हुआ है। जहाँ सबसे पहले में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की गई। पूजा के बाद वित्तमंत्री देवड़ा ने भगवान से प्रार्थना की है कि देश को कोरोना से मुक्त और खुशहाली लाना है।
देवड़ा ने जगह जगह स्वागत के दौरान संबोधित करते हुए कहा में सबसे पहले तो परम् श्रधेय आदरणीय यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्यक्त करना चाहूंगा। ओर धन्यवाद देना चाहता हु की मुजे जो मंत्रीमंडल की जिम्मेदारी दी है वह आप सभी के चरणों मे समर्पित करना चाहता हु। यह जिम्मेदारी आप लोगो के कारण मिली है। मैं आपका भी आभारी ओर ऋणी हु। मुझ पर जो विश्वास किया है में आपकी ताक़त पर हर सम्भव खरा उतरने का प्रयास करूंगा। अभी इस कोरोना से संकट में मुख्यमंत्री ने खजाने की जिम्मेदारी दे दी है। जिस पर में पूरा खरा उतरने का प्रयास करूंगा। देवड़ा ने आगे कहा है कि मेरा मन तो करता है कि आप लोगो से गले मिलू मगर कोरोना मिलने नही देता। में आप सभी से प्रार्थना करूँगा की मुँह पर मास्क जरूर लगाए । ओर अपनी भी सुरक्षा करो और दुसरो के परिवार की भी करो। साबुन से हाथ धोने का काम लगातार करो। सावधानी रखना बहुत जरूरी है कोरोना अभी समाप्त नही हुआ है। में आपसे क्षमा चाहूँगा की हम लोग सभी दूरी बनाकर चलेंगे।_
देवड़ा सर्किट हाउस पहुचे तो भारी बारिश ने स्वागत किया जहा सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने अपने लाडले नेता का आतिशबाजी , ढोल ,ढमाकों के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया है। कार्यकर्ता सेकड़ो की तादात में एकत्रित होने से पेर रखने तक भी जगह नही बची।_
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- 3 बड़े बैंकों पर RBI की सख्त कार्रवाई, एक को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात के बाद बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने आंदोलन समाप्ति की घोषणा की
- सीजीएमएससी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ करने का एक बड़ा माध्यम: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
- बैगा आदिवासी की समस्या का हुआ तुरन्त निदान, मिली ट्राइसिकल
- अब ग्रामीण जान चुकें है बंदूक नहीं, विकास की राह ही बदलाव का मार्ग है-उपमुख्यमंत्री शर्मा