
भोपाल : सत्ता में आते ही प्रदेश की शिवराज(shivraj) सरकार ने कमलनाथ(kamalntah) सरकार का एक और फैसला पलट दिया है। शिवराज सरकार ने कमलनाथ सरकार के पीएचक्यू(PHQ) के आदेश को निरस्त कर दिया है। जिसके बाद जिले के अंदर अब टीआई(TI) के ट्रांसफर(transfer) पुलिस अधीक्षक कर सकेंगे।
दरअसल शिवराज सरकार ने पूर्व के कमलनाथ सरकार के पीएचक्यू के आदेश को निरस्त कर दिया है। जिसके बाद अब जिले के अंदर टीआई के ट्रांसफर पुलिस अधीक्षक कर सकेंगे। इससे पहले कई पुलिस अधीक्षकों को कानून व्यवस्था बनाए रखने में परेशानी आ रही थी। वहीँ कई जिलों में थाना प्रभारी एसपी के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे। जिसके बाद सरकार ने ये फैसला लिया है।
बता दें कि सत्ता में आते ही कमलनाथ सरकार ने पुलिस अधीक्षकों से टीआई के ट्रांसफर के अधिकार वापस ले लिए थे। जिसके नियम ये थे कि तबादला बोर्ड की दो-तीन महीने में बैठक होती थी और उसके निर्णय के आधार पर ही तबादले का आदेश जारी किया जाता था। जहाँ आवेदक की जहां तैनाती है, पहले वहां के एसपी को अपना आवेदन देने होते थे। जबतक एसपी की अनुशंसा नहीं होगी पुलिस मुख्यालय तबादले के अनुरोध पर विचार नहीं कर सकता था। जिस अधिकार को कमलनाथ सरकार वापस ले लिया गया था।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- 3 बड़े बैंकों पर RBI की सख्त कार्रवाई, एक को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात के बाद बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने आंदोलन समाप्ति की घोषणा की
- सीजीएमएससी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ करने का एक बड़ा माध्यम: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
- बैगा आदिवासी की समस्या का हुआ तुरन्त निदान, मिली ट्राइसिकल
- अब ग्रामीण जान चुकें है बंदूक नहीं, विकास की राह ही बदलाव का मार्ग है-उपमुख्यमंत्री शर्मा