रायपुर : दिनांक 9 अगस्त 2019 को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर आदिवासी समाज द्वारा बूढ़ा तालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर के पास इनडोर स्टेडियम में आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के अतिरिक्त अन्य राज्यों की आदिवासी समाज से काफी संख्या में प्रतिनिधि व सदस्यों के आने की संभावना है सम्मेलन में आने वाले आगंतुकों के सुगमता पूर्वक आवागमन हेतु निम्नानुसार मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था तय किया गया है
वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:-
01. दुर्ग की ओर से आने वाले वाहनों के लिए :-टाटीबंध चौक से रिंग रोड नंबर 01 होकर पचपेड़ी नाका चौक- सिद्धार्थ चौक -पुलिस लाइन पिछला गेट बुढे़श्वर चौक से इनडोर स्टेडियम के सामने सवारी उतारने के पश्चात बड़ी वाहन बस की पार्किंग ग्रास मेमोरियल ग्राउंड, सेंट पॉल चर्च मैदान एवं छोटी वाहन कार ,बोलेरो ,स्कॉर्पियो का पार्किंग जेआर दानी स्कूल के मैदान में होगी।
02. महासमुंद की ओर से आने वाले वाहनों के लिए तेलीबांधा थाना से रिंग रोड नंबर 01 पचपेड़ी नाका चौक- सिद्धार्थ चौक -पुलिस लाइन पिछला गेट बुढे़श्वर चौक से इंदौर स्टेडियम के सामने सवारी उतारने के पश्चात बड़ी वाहन बस की पार्किंग ग्रास मेमोरियल मैदान सेंट पॉल चर्च मैदान एवं छोटी वाहन कार बोलेरो स्कार्पियो का पार्किंग जेआर दानी स्कूल के मैदान में होगी।
03. बिलासपुर की ओर से आने वाले भनपुरी तिराहा से रिंग रोड नंबर 2 होकर टाटीबंध चौक रिंग रोड नंबर 1 से पचपेड़ी नाका चौक सिद्धार्थ चौक पुलिस लाइन पिछला गेट बुढे़श्वर चौक से इनडोर स्टेडियम के सामने सवारी उतारने के पश्चात बड़ी वाहन बस की पार्किंग गास मेमोरियल मैदान सेंट पॉल चर्च मैदान एवं छोटी वाहन कार स्कार्पियो बोलेरो की पार्किंग जे आर
दानी स्कूल के मैदान में होगी
04. बलौदा बाजार मार्ग की ओर से आने वाले विधानसभा चौक से रिंग रोड नंबर 3 होकर मंदिर हसौद राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से तेलीबांधा थाना से रिंग रोड नंबर एक होकर पचपेड़ी नाका चौक सिद्धार्थ चौक पुलिस लाइन पिछला गेट होकर बुढे़श्वर चौक से इनडोर स्टेडियम के सामने सवारी उतारने के पश्चात बड़ी वाहन बस की पार्किंग गास मेमोरियल मैदान सेंट पॉल चर्च मैदान एवं छोटी वाहन कार बोलेरो स्कॉर्पियो का पार्किंग जेआर दानी स्कूल के मैदान में होगी।
किसी भी मार्ग से होकर सम्मेलन में आने वाले आगंतुकों का वाहन पचपेड़ी नाका चौक से सिद्धार्थ चौक होकर पुलिस लाइन पिछला गेट से बुढे़श्वर चौक से ही आएगी।
विश्व आदिवासी सम्मेलन में आने वाले आगंतुकों के सभी प्रकार के वाहनों का आगमन पचपेड़ी नाका चौक सिद्धार्थ चौक से एवं निर्गम भी इसी मार्ग से ही होगा