आदिवासी समाज की समस्याओं के निराकरण का हरसंभव प्रयास किया जाएगा : उइके
HNS24 NEWS July 30, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 30 जुलाई 2019 छत्तीसगढ़ की नई राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने पूर्व सांसद सोहन पोटाई के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने उइके को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का पद ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल सुश्री उइके ने सर्व आदिवासी समाज की ओर से पूरी आत्मीयता के साथ उनका स्वागत करने के प्रति धन्यवाद देते हुए कहा कि आदिवासी समाज की भावनाओं और अपेक्षाओं को पूरी करने के लिए यथा संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि नक्सली समस्या का समाधान कैसे हो, इसके लिए एक कार्यशाला आयोजित की जाए, जिसमें अधिकारियों के साथ ही आदिवासी समाज के प्रमुखों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए आदिवासी सलाहकार परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का बेहतर लाभ जरूरतमंदों को मिले, इसके लिए आवश्यक प्रयास किया जाएगा। राज्यपाल ने सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ के विकास के लिए आवश्यक प्रयास करेंगी।
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ राज्य के लिए राज्य गठन के बाद पहली बार आदिवासी समाज से राज्यपाल के पद पर महिला को नियुक्त करने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने आदिवासी समाज की समस्याओं की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट किया। पूर्व सांसद सोहन पोटाई ने कहा कि उइके के राज्यपाल नियुक्त किये जाने से आदिवासी समाज गौरान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि उइके द्वारा राज्यपाल पद का दायित्व ग्रहण करने से आदिवासी समाज की विभिन्न समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण होगा। प्रांतीय अध्यक्ष बीपीएस नेताम और एन. एस. मंडावी ने भी आदिवासी समाज की समस्याओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग के प्रांताध्यक्ष विनोद नागवंशी ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर फूलसिंह नेताम, एन. एस. ठाकुर, मोहन कोमरे, एन. आर. चन्द्रवंशी, राजकुमार ठाकुर, सुभाष परते, नरेन्द्र ध्रुव, कमलेश धु्रव, एस. जी. ध्रुव, अश्वनी कांगे, नारायण मरकाम, कंदर्प सिदार, यु. आर. गंगराले, कुष्णा ठाकुर, संतोष नेताम, सुदेश टेकाम, श्रवण सिदार, रूपेन्द्र नागरची सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि और राज्यपाल के सचिव सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, कंवर समाज के प्रातांध्यक्ष हरबंश मिरी, थान सिंह दीवान उपस्थित थे।